संतों की नगरी में श्रद्धा और उत्साह से मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी

janamashtmi
होशियारपुर, 6 सितंबर: होशियारपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान जगह-जगह पर श्री कृष्ण जन्म से संबंधित झाांकियां सजाई गई और लंगर लगाए गए। शहर के समस्त मंदिरों में भजन एवं संकीर्तन के विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर छोटे बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। झाांकी सजाने के लिए जहां उन्हें 2-3 दिन पहले से ही चंदा मांगते हुए देखा गया वहीं जन्माष्टमी वाले दिन वे सुबह से ही झाांकी की तैयारियों में जुटे रहे। सायं होते ही जैसे ही लोग घरों से झाांकियां देखने निकले गली-मोहल्लों व बाजारों में रौनक देखते ही बनी। लोग अपने छोटे बच्चों को भगवान श्री कृष्ण स्वरूप में सजाकर मंदिरों व झाांकियों में पहुंचे। जिनकी शोभा देखते ही बन रही थी। शहर के मुख्य मंदिर श्री गीता मंदिर रेलवे मंडी, श्री राम मंदिर माडल टाउन, शिव मंदिर न्यू माडल टाउन, श्री शक्ति मंदिर नई आबादी, पंच मुखी महादेव मंदिर प्रेमगढ़ रोड, पाले दा मंदिर नई आबादी, ओम शिवाय मंदिर सैंट्रल टाउन, शिव मंदिर मंडी फकीर चंद, श्री दुर्गा माता मंदिर व शिव मंदिर बस्सी ख्वाजू, गोपाल मंदिर कमालपुर, श्री शिव मंदिर सिविल अस्पताल सहित शहर के अन्य व आसपास के मंदिरों में विशेष आयोजन किए गए। रात्रि 12 बजे भगवान के अवतार के समय पूरा शहर शंखनाद और घडियालों की आवाज से गूंज उठा और हर तरफ कृष्ण कन्हैया लाल की जय-जयकार सुनाई देने लगी। नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की और बधाई भजनों से समस्त श्रद्धालु झाूमने पर विवश हो गए। संकीर्तन व बधाई उपरांत प्रसात वितरित किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे और तीनों थानों के प्रभारियों के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी सतर्क दिखे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here