किसी की अंधेरी जिंदगी को रोशन करना पुण्य का कार्य:राकेश सूद

parishad

-रोटरी आई बैंक एवं कार्निया ट्रांसप्लांटेशन सोसायटी ने 61 वर्षीय वर्षा रानी को प्रदान की रोशनी
होशियारपुर, 7 सितंबर: रोटरी आई बैंक एवं कार्निया ट्रांसप्लांटेशन सोसायटी की तरफ से 61 वर्षीय वर्षा रानी पत्नी कमल सिंह निवासी गांव बरड़ा तहसील दसूहा जोकि पिछले 20 वर्ष से अंधेरी जिंदगी व्यतीत कर रही थी को नई आंख लगाने संबंधी समारोह आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष जे.बी. बहल ने की। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पार्षद राकेश सूद तथा विशेष अतिथि के तौर पर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष अर्चना जैन उपस्थित हुईं। इस मौके पर राकेश सूद ने वर्षा रानी को रोशनी मिलने पर बुके देकर सम्मानित किया। राकेश सूद ने कहा कि नेत्रदान को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं। क्योंकि नेत्रदान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। श्रीमती सूद ने कहा कि किसी की अंधेरी जिंदगी को रोशन करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है और इसमें सहयोग करने का प्रण करना चाहिए। अर्चना जैन ने आई बैंक के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह अपने इलाके में घर-घर जाकर नेत्रदान के प्रति लोगों को जागरूक करेंगी। प्रधान जे.बी. बहल व महासचिव संजीव अरोड़ा ने कहा कि नेत्रदान एक ऐसा दान है जो व्यक्ति को मरणोपरांत ही करना होता है। एक व्यक्ति द्वारा दान की गई आंखों से दो व्यक्तियों की अंधेरी जिंदगी को रोशनी मिलती है। संजीव अरोड़ा ने बताया कि वर्षा रानी को आंख लगाने की प्रक्रिया को आंखों के विशेषज्ञ डाक्टर बलविंदरजीत सिंह ने पूरा किया। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति के नेत्रदान किए जाते हैं वह तो मरणोपरांत भी पुण्य कमा गया। लेकिन उससे भी ज्यादा पुण्य का वह भागी है जिन्होंने नेत्रदान की रसम को पूरा करवाया तथा मरने वाले की इच्छा पूर्ण की। इस मौके पर जसवीर सिंह, महिंदर सिंह, सिद्धार्थ गुलाटी, राजिंदर मोदगिल, वरिंदर चोपड़ा, नरेश जैन व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here