शिव मंदिर भूतगिरी में श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ वार्षिक भण्डारा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। शिव मंदिर भूतगिरी ऊना रोड़ होशियारपुर में भगवान शिव जी का 42वां वार्षिक भंडारा करवाया गया जोकि शिव मंदिर विकास समिति के सहयोग से आयोजित हुआ। इस समागम में शहर के श्रद्धालुओं सहित समस्त धार्मिक राजनीतिक एवं सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया एवं भगवन कृपा प्राप्त की। इस मौके पर अशोक सूद (हैप्पी), प्रदीप डोगरा, रघुवीर सिंह बेदी, नरेन्द्र गोगना, रविंदर अग्रवाल, हरिचंदपुरी, संजय शर्मा, कै दर्शन सिंह, सुधीर कावरा, सुनिल कुमार बग्गा, संदीप कुमार, आरती सूद, डा. भारतभूषण सूद, डा. बृजमोहमन सूद ने तन मन एवं धन से भण्डारे में सेवा की।

Advertisements

 

प्रिंसिपल तलवाड़ द्वारा हवन यज्ञ, चीप क्लाथ हाऊस द्वारा झण्डा पूजन, कन्या पूजन किया तथा शिव मंदिर विकास समिति के सदस्यों ने आए हुए गणमान्यों का स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, मेयर शिव सूद, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान डा. कुलदीप नंदा, नरवीर सिंह नंदी, रोहित जोशी, संजीव तलवाड़, कमलजीत सेतिया, अमरपाल काका, शारदा बग्गा, सुरेश कुमार पार्षद विशेष तौर से पहुंचे जिन्हें समिति सदस्यों ने सम्मानित किया। इस मौके पर पंडित श्याम ज्योतिषी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि समिति तथा इलाका वासियों के सहयोग से इस वर्ष 42वां वार्षिक कार्यक्रम करवाया गया है जोकि एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि पिछले 42वर्षों से इस समागम के लिए सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा है।

 

उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से आपसी भाईचारा एवं एकता बढ़ती है तथा सभी अपने घर से समय निकाल कर एक होकर भगवन कृपा प्राप्त करने के लिए आयोजनों में एकत्र होते हैं जो उनके लिए सौभाग्य की बात है। इस अवसर पर हैप्पी सूद ने कहा कि हमें गरीब व बेसहारा लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए तथा एक भूखे का पेट भरना भगवान को खुश करने के बराबर है। इसलिए हमें जरूरतमंदों को भोजन खिलाना चाहिए जिससे हमें भगवान का आशीर्वाद मिलता है।

उन्होंने कहा कि अन्न दान महादान है इससे बढक़र और कोई दान नहीं है। इस अवसर पर राजेश शर्मा, अनिल महाजन, अरूण कुमार, मन्नू बग्गा, तरसेम महाजन, आईना गुप्ता, गुलशन बत्तरा, अमर ऐरी, राकेश कपूर, राजा सैनी, जिन्दू सैनी, लक्की चोपड़ा, अमित चौधरी, सन्नी विजय, दिनेश गांधी, अशोक खुल्लर, नीरज अग्रवाल, आशा अरोड़ा, वरूण लड्डू, अर्पण सूद आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here