इंदिरा स्टेडियम में सेना भर्ती 9 जनवरी से, प्रशासन ने किए पुख्ता प्रबंध

ऊना (द स्टैलर न्यूज़)। ऊना के इंदिरा स्टेडियम में गुरूवार 9 जनवरी से शुरू हो रही सेना भर्ती के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं। अंतिम तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी, एएसपी विनोद कुमार धीमान के साथ इंदिरा मैदान पहुंचे और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सेना के कर्नल एन. सतीश कुमार भी उनके साथ साथ रहे। एडीसी ने कहा कि भर्ती में भाग लेने के लिए ऊना, हमीरपुर व बिलासपुर के युवा बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं, ऐसे में प्रशासन की ओर से सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इंदिरा ग्राउंड में 22 यूनिट अस्थाई शौचालय के लगाए गए हैं, ताकि भर्ती में आने वाले युवाओं को कोई सुविधा न हो।

Advertisements

एएसपी विनोद धीमान ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस विभाग सेना के साथ मिलकर काम कर रहा है। लगभग 35 पुलिस जवान भर्ती स्थल, भीड़ नियंत्रण तथा ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए तैनात किए गए हैं।

अफवाहों पर ध्यान न दें

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया पर भर्ती स्थगित होने की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि इन अफवाहों पर ध्यान देकर सेना में भर्ती होने का मौका न गंवाएं और निश्चित समय पर निर्धारित स्थान पर पहुंचकर सेना भर्ती की प्रक्रिया में शामिल हों। भर्ती से संबंधित किसी भी कार्यक्रम में बदलाव की जानकारी भर्ती प्रक्रिया से जुड़े सैन्य अधिकारी ही देंगे।

भर्ती प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में

इस अवसर पर सेना के कर्नल एन. सतीश कुमार ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए इंदिरा ग्राउंड परिसर में 30 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। उन्होंने सभी युवाओं से आह्वान किया है कि वे भर्ती के लिए किसी भी व्यक्ति से पैसों के लेन-देन के बहकावे में न आए। भर्ती नियमों के अनुरूप व पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी और अगर कोई व्यक्ति पैसे लेकर भर्ती कराने की बात करता है तो इसकी सूचना पुलिस अथवा भर्ती से जुड़े अधिकारियों को दें।

सामाजिक संस्थाएं कर रही रहने-खाने की व्यवस्था

जिला की कई सामाजिक संस्थाएं अपने स्तर पर इस सर्दी के मौसम में भर्ती के लिए पहुंचे युवाओं के रहने और खाने का बंदोबस्त कर रही हैं। सामाजिक संस्थाओं ने ऊना कॉलेज परिसर में सुबह की चाय, दोपहर का खाना और रात्रि खाने के लंगर की व्यवस्था की है, जो रात 8 बजे तक चलेगा। बाबा बाल जी आश्रम, गुरुद्वारा शहिद सिंघा ऊना, पुराना बस स्टैंड ऊना, टाउन हॉल ऊना, महादेव मंदिर कोटला तथा गुरूद्धारा धर्मशाला महंता नजदीक राम लीला ग्राऊंड में रहने की व्यवस्था की है।

सामाजिक संस्थाओं ने कुछ फोन नंबर भी जारी किए हैं, ताकि किसी भी असुविधा में युवा इन मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। मदद के लिए 9816052394, 9418160148, 9418025068, 9418033806, 9882201737, 9736141877, 9364700000, 7900000011, 9736332376 तथा 7018873859 पर संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here