भारत बंद के समर्थन में किसान संघर्ष कमेटी ने जाम लगाकर केंद्र व राज्य सरकार का जलाया पुतला

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। समूह संगठनों की ओर से भारत बंद के आह्वान के समर्थन में किसान संघर्ष कमेटी पंजाब होशियारपुर की ओर से जिला प्रधान कुलदीप सिंह बेगोवाल, ज़ोन प्रधान गुरमीत सिंह व सचिव कश्मीर सिंह गिल के नेतृत्व में ब्यास दरिया पुल के समीप सडक़ जाम करके केंद्र तथा पंजाब सरकार का पुतला जलाया गया।

Advertisements

राज्य प्रधान सतनाम सिंह पन्नू के दिशा निर्देशों अधीन किए गए रोष प्रदर्शन दौरान विभिन्न वक्ताओं ने सरकारों की जन विरोधी नीतियों के बारे में बोलते हुए कहा कि सरकार वैश्वीकरण की नीतियों के चलते किसान, मज़दूर तथा दुकानदारों तथा कारोबारीओं का गला दबा रही है। सरकार द्वारा देश के अंदर कुदरती स्रोतों से लूटपाट कर धनवानों को फयादा पहुंचाया जा रहा है।

शिक्षा तथा इलाज आम जनता की पहुंच से दूर होता जा रहा है। युवाओं को शिक्षित करने व नौकरीयां देने के बजाए सरकार उन्हें बहकाकर आपसी प्यार को ख़त्म करने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि किसान संघर्ष कमेटी स्वामी नाथन कमीशन लागू करवाने, गन्ने की बकाया राशी प्राप्त करने, बंजर तोड़ किसानों के दोबारा विस्थापित करवाने जैसी किसान हक की मांगों के लिए लगातार अपना संघर्ष जारी रखेगी।

इस दौरान सविंदर सिंह फत्ता कुल्ला, हरविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह, गुरदीप सिंह, शमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, फूला सिंह, गुरजीत सिंह, मनिंदर सिंह, दियाल सिंह, जोगिन्दर सिंह, मलूक सिंह निशान सिंह, सरूप सिंह, बलबीर सिंह, जसपाल सिंह, काला सिंह व अन्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here