सेंट सोल्जर की छात्राओं ने भ्रूण हत्या के खिलाफ उठाई आवाज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहित भ्रूण हत्या के विरोध में सन्देश देते हुए नेशनल डे ऑफ़ गर्ल चाइल्ड मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं वैष्णवी, पीहू, माहिबह, हर्षिता, मेहरीन, लावण्या, दीक्षा, हरसिरत, सानवी, मानवी आदि ने सेव गर्ल चाइल्ड के पोस्टर द्वारा कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ आवाज उठाते हुए बेटी बचाने व बेटी पढ़ाने का संदेश दिया।

Advertisements

वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कहा कि महिलाओं के मुकाबले पुरुष अनुपात हर बार नियमित तौर पर बढ़ रहा है जो समाज के ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि बेटियाँ अनमोल होती हैं। बेटियों की क्षमता के बारे में आम लोगों के बीच जागरुकता बढ़ाने के जरूरत है। आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं यहां महिलाओं ने अपने आप को साबित करके ना दिखाया हो। उन्होंने छात्र वर्ग को लड़किओं के प्रति समाजिक नजरीऐ को बदलने में आपना योगदान देने पर जोर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here