24 फरवरी तक ई-फाइलिंग की जा सकती है तीसरी तिमाही 2016-17 की रिर्टन: भंवरा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आबकारी व कर कमिशनर पंजाब पटियाला द्वारा वैट-15 तिमाही 2016-17 की रिर्टन ई-फाईलिंग करने की तिथि 24 फरवरी 2017 तक बढ़ाई गई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए सहायक आबकारी व कर कमिशनर हरदीप भांवरा ने जिले के समूह व्यापारियों, वकीलों और चारटिड अकाऊटैंटों को सूचित किया है कि वह वैट-15 तीसरी तिमाही 2016-17 की रिर्टन तिथि 24 फरवरी 2017 तक ई-फाईलिंग कर सकते है। उन्होंने बताया कि व्यापारियों द्वारा जी.एस.टी. किटे प्राप्त करने उपरांत अब तक जी.एस.टी. में फैलीडेशन नहीं की गई है। उनको महीना मार्च 2017 तक बचे स्टाक पर आई.टी.सी. नहीं दी जाएगी क्योंकि 20 मार्च 2017 तक समूह वैट/टोट डीलरों को जी.एस.टी पोरटल में रजिस्टर करने का वादा विभाग द्वारा किया गया है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here