घंटाघर के नजदीक बन रहे पार्किंग स्थल के कार्य का मेयर शिव ने लिया जायजा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहर में ट्रैफिक की समस्या के हल के लिए नगर निगम द्वारा शहर ें 2 पार्किंग प्लेस बनाने की योजना तहत एक पार्किंग प्लेस फायर बिग्रेड के कार्यालय में बनाने उपरांत इसको लोक अर्पण कर दिया गया है और घंटा घर के नजदीक बनाने जा रहे दूसरे पार्किंग प्लेस का कार्य प्रगति अधीन है। जिसको जल्दी ही मुकम्मल कर लिया जाएगा। यह जानकारी नगर निगम के मेयर शिव सूद ने आज पार्किंग प्लेस के कार्य की प्रगति का जायजा लेने मौके दी। कार्यसाधक अफसर रमेश कुमार, कार्यकारिणी इंजी. सतीश सैनी, विनोद परमार, पार्षद निपुन शर्मा, रमेश कुमार, सुरेश भाटिया, रूप लाल थापर, सर्बजीत सिंह. लक्ष्मी गुप्ता भी इस मौके पर उनके साथ थे। मेयर शिव सूद ने बताया कि शहर के लोगों द्वारा गाडिय़ां की पार्किंग के लिए काफी समय से मांग की जा रही थी जिसको देखते हुए पार्किंग प्लेस बनाया जा रहा है। इसके बनने से घंटा घर के आस-पास कशमीरी बाजार, कौतवाली बाजार, रेलवे रोड, जालंधर रोड, गौरा गेट आदि के दुकानदारों और शहर में आने वाले लोगों को अपनी गाडिय़ा आदि पार्क करने की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि इसमें लगभग 100 के करीब गाडिय़ा पार्क की जा सकेगी। जिससे शहर में बढ़ रही ट्रैफिक समस्या का हल होगा।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here