रैगूलर करने के बिल को लागू करने की मांग को लेकर किया अर्थी फूंक प्रदर्शन

-विभिन्न विभागों में ठेके/आउटसोर्स पर रखे कर्मियों की सांझी कमेटी ने मिनी सचिवालय के समक्ष किया प्रदर्शन-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार के विभिन्न विभागों के कार्यालय में लंबे समय से ठेके/आऊटसोर्स पर कार्य करते कर्मचारियों का सरकार द्वारा किए जा रहे शोषण विरुद्ध सरकरी ठेका मुलाजिमों सांझी एक्शन कमेटी पंजाब के बैनर तले पहले से किए फैसले अनुसार 21 से 25 फरवरी तक जिला स्तर पर अर्थी फूंक प्रदर्शन किए जाएगे। जिस तहत जिला होशियारपुर में होशियारपुर के प्रधान गुरजिंदर सिंह बनवैत की अगवाई में पंजाब अफसरशाही का पुतला फूंककर जमकर प्रिंसीपल सैक्टरी खिलाफ नारेबाजी की गई और कमिशनर नवनीत कौर बल्ल को मांग पत्र सौंपा गया।

Advertisements

इससे पहले सुबह ही सैक्टरी कार्यालय के पास बड़ी संख्या में विभिन्न यूनियनों के मुलाजिम एकत्रित हुए जिनको जिला प्रधान गुरजिंदर सिंह बनवैत ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ठेका सिस्टम खत्म करवाने पर मुलाजिम एक्ट 2016 लागू करवाने के लिए चंडीगढ़ सैक्टर-17 में शुरु किया संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वरा एक्ट परास करने के बावजूद और चुनाव कमिशन द्वारा चुनाव जाबते की स्थिति सपष्ट करने के बावजूद भी अफसरशाही मुलाजिमों को सडक़ों पर ला रही है। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव पंजाब के पास मुलाजिमों के साथ बातचीत करने के लिए 10 मिनट का समय भी नहीं है। एक्ट पास होने और चुनाव कमिशन की मंजूरी के बावजूद भी मुलाजिमों के साथ बातचीत न करना मुख्य सचिव के लिए शर्मनाक बात है। उन्होंने कहा कि मुलाजिमों को पिछले पांच महीनों से वेतन भी नहीं दी जा रही। उन्होंने कहा कि अगर जलद ही मुख्य सचिव में मुलाजिमों के साथ बैठक करके मांगों को हल न किया तो समूह विभागों के मुलाजिम कार्यालय का कार्य ठप्प करने को मजबूर होंगे। उन्होंने हा कि मुलाजिमों द्वारा सैक्टर 17 चंडीगढ़ में शुरु की भूख हड़ताल जारी है। उन्होंने कहा कि मुलाजिम 21 फरवरी से 25 फरवरी तक जिला स्तर पर अर्थी फूंक प्रदर्शन करेंगे और अगर जलद ही मुख्य सचिव ने रैगूलर बिल न लागू किया तो कार्यालय का काम बंद करके भूख हड़ताल को किसी समय पर मरण व्रत में तबदील किया जाएगा। इस मौके पर एस.एस.ए./रमसा कार्यालय कर्मचारी यूनियन, एन.एच.एम. यूनियन, सुविधा यूनियन, वाटर सप्लई एडं सैनीटेशन यूनियन, मिड-डे-मील यूनियन, आई.सी.टी. यूनियन, भूमि रक्षा यूनियन, मनरेग यूनियन, ग्रामीण फारमिस्ट एडं दर्जाचार यूनियन, डी.सी. कार्यालय यूनियन के मुलाजिमों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here