14 से 25 मार्च तक आस्ट्रीया में होगी विश्व स्तरीय स्पैशल ओलंपिक्स: सचदेवा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जगजीत सिंह सचदेवा आशा किरण स्पैशल स्कूल में विश्व शीतकालनी स्पैशल ओलापिम्कस 2017 आस्ट्रिया में पंजाब के 8 स्पैशल एथलीटस व 2 कोचिज को शुभकामनाओं सहित सेंड ऑफ सैरामनी करवाई गई। स्पोट्र्स डायरैक्टर सुदेश ठाकुर व एरिया डायरैक्टर परमजीत सिंह सचदेवा ने बताया कि यह विश्व शीत कालीन ओलंपिक्स 14 से 25 मार्च 2017 तक ओस्ट्रिया में होने जा रही है। जिसमें विश्व के 110 देशों के 3000 एथलैटिस भाग लेंगे। इसमें कुल 9 गैम्स होने जा रही है। जिसमें पंजाब के स्पैशल एथलैटिक्स 5 गैम्स में भाग लेंगे। भारत के कुल 128 डेलीगेशन भाग ले रहे हैं। पंजाब के 10 डेलीगेशन आस्ट्रिया स्पैशल ओलंपिक्स में भाग ले रहे हैं। फाइनल नैशनल 7 मार्च 2017 को कसौली, धर्मशाला में होने जा रही है। 12 मार्च को सैंड ऑफ सैरामनी भारत की टीम की होगी। विश्व खेलों के लिए 13 मार्च 2017 को बच्चे रवाना होंगे। 26 मार्च न्यू दिल्ली में बच्चे आएंगे। आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान मलकीत सिंह सौंद ने सभी एथलीटसों व कोचो को शुभकामनाएं दी। इस अवसर मनीष ठाकुर, हरजिंदर सिंह, जसदीप सिंह, गुरविंदर सिंह, गुरमेल सिंह, अमित नागी, हरपाल सिंह, आशीदप वैल्पेयर सोसायटी के सचिव मलकीत सिंह महेरू, हरीश ठाकुर, राम आसरा, बी.के. मेहता, फोर्स कोआर्डीनेटर रवि कुमार, प्रिं. शैली शर्मा आदि मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here