आशा किरण स्पैशल स्कूल में रीहैब्लीटेशन एजुकेशन प्रोग्राम आयोजित

– सुखविंदर गौसल ने स्कूल में करीब 1,00,000 रुपए की धनराशि का समान स्कूल को किया भेंट-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जगजीत सिंह सचदेवा आशा किरण स्पैशल स्कूल जहानखेलां में कॉनटीन्यूइंग रीहैब्लीटेशन कौंसिल ऑफ इंडिया न्यू की तरफ से रीहैब्लीटेशन एजुकेशन प्रोग्राम करवाया गया। यह सी.आर.ई. कार्यक्रम आर.सी.आई व आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के सहयोग के साथ करवाया गया। इसका विषय आई.सी.टी एंड एजुकेशन ऑफ चिल्ड्रन विद ए.एस.डी. है। यह कार्यक्रम 21 फरवरी 2017 से 23 फरवरी 2017 तक रहेगा। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि सुखदीप कौर गौसल थे। ज्योति प्रज्वलित कर उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत की। स्पैशल बच्चों ने सरस्वती वंदना पेश की व चाइल्ड लेबर थीम राईट टू एजुकेशन थीम पर कार्यक्रम पेश किया। प्रोग्राम कोआर्डिनेटर रवि कुमार ने सी.आर.ई कार्यक्रम पर जाानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न स्कूलों से लगभग 30 स्पैशल टीचर तीन दिन की ट्रेनिंग लेंगे। जिसमें रिसोर्सपरसन छोटू राम, विवेक सूद, बलविंदर कुमार, नील रतन आदि होंगे। इससे स्पैशल टीचरों को अपने विषय के बारे में तथा नई शिक्षा की तकनीकों की जानकारी मिलेगी। आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान मलकीत सिंह सौध ने सभी स्पैशल शिक्षकों, रिसोर्सपर्सन व मुख्यातिथि का स्वागत किया। मलकीत सिंह महेरू ने बताया कि सुखविंदर कौर बहुत अच्छे समाज सेवी है तथा विभिन्न संस्थाओं के साथ जुड़े हुए है। सुखविंदर गौसल ने स्कूल में करीब 1,00,000 रुपए की धनराशि का समान दिया। आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के सचिव मलकीयत सिंह महेरू ने डिम्पी सचदेवा जी का धन्यवाद किया, जिनकी प्रेरणा से सुखदीप गौसल ने स्कूल में दौरा दिया। इस अवसर आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के सदस्य हरमेश तलवाड़, राम आसरा, हरीश ठाकुर, प्रोग्राम कोआर्डीनेटर रवि कुमार, प्रिं. शैली शर्मा, नीलम धवन आदि मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here