पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों ने वन रैंक वन पैंशन मांग लेकर दिया धरना

3(1)
होशियारपुर, 16 अगस्त – पूर्व सैनिकों द्वारा लंबे समय से की जा रही वन रैंक वन पैंशन मांग का समर्थन करते हुए पूर्व सैनिकों के पारिवारिक सदस्यों ने चंडीगढ़ रोड पर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर धरना प्रदर्शन करके सरकार से पूर्व फौजियों की मांग को मानने की अपील की। इस दौरान उन्होंने दुख प्रकट किया कि जंतर-मंतर पर 62 दिनों से शांतिपूर्वक तरीके से अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे पूर्व फौजियों के साथ सरकार व पुलिस के व्यवहार किसी भी सूरत में तर्कसंगत नहीं कहा जा सकता। इस मौके पर परमिंदर चीमा ने कहा कि फौजी जोकि हर हाल में देश की सेवा का कार्य करता है उसके साथ सरकार ऐसा व्यवहार उनके मनोबल को तोडऩे वाला है। उन्होंने कहा कि दिन रात जागकर जनता व देश की सेवा करने वाले फौजियों को उनका बनता हक बिना देरी के देना चाहिए ताकि फौजियों एवं पूर्व फौजियों का सरकार के प्रति विश्वास बना रह सके। देश की रक्षा करने वाले पूर्व फौजियों को आम जनता का भी भरपूर साथ मिल रहा है। पर सरकार फौजियों के साथ किए वायदे से पलट रही है तथा इस तरफ उसका जरा भी ध्यान नहीं है। हरकिरत आहलुवालिया ने कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो वे जंतर-मंतर पर जाकर पूर्व फौजियों के साथ धरने पर बैठने को तैयार हैं। इसी बीच राज्य सभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि सरकार पूर्व फौजियों के मामले के हल को बचनबद्ध है तथा प्रधानमंत्री पूर्व फौजियों की वन रैंक वन पैंशन मांग पर गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर भगवंत सिंह, अमित गोयल, तरनजीत सिंह, डॉली चीमा, जसवीन आहलुवालिया, बिक्रम रंधावा, बिंदू रंधावा, राजीव ओहरी, रविंदर चावला, विशाल सूद, ईला गुप्ता, रिचा, सना, नैंसी सिंह, हरजोत सिंह, स्वराज सिंह, अनीश औगल, मनवीर सिंह एवं बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित थे।
फोटो:- वन रैंक वन पैंशन मांग को लेकर धरना देते पूर्व सैनिक एवं उनके पारिवारिक सदस्य।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here