लोकल स्तर पर नगर निगम में ही हो जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र का काम: कुलवंत सैनी

-सेवा केन्द्र नहीं जनता के लिए लूट केन्द्र खोले हैं सरकार ने-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सैनी जाग्रति मंच पंजाब के प्रधान कुलवंत सिंह सैनी ने बताया कि मंच की तरफ से शहर होशियारपुर में विभिन्न सेवा केंद्रों पर देखा गया है कि जिसको सरकार द्वारा सेवा केन्द्र कहा गया, वह पूरी तरह से लूट केन्द्र हैं, क्योंकि जन्म और मौत प्रमाणपत्र सिर्फ 15 रुपए सरकारी फीस पर मिलता है। परंतु सेवा केंद्र में 65 रुपए फीस ली जाती है और जो समय दिया जाता है उसके हिसाब से नहीं मिलता। जो मुलाजिम ड्यूटी पर बैठा है वह प्रार्थी को इधर-उधर के चक्कर लगाने में ही अपनी ड्यूटी समझते हैं। 6 फरवरी 2017 को अप्लाई किया हुआ सार्टीफिकेट 16 फरवरी 2017 को मिलना था, परंतु वह नहीं मिला। 20 फरवरी 2017 को नगर निगम होशियारपुर चैक करने पर पाया गया कि उसकी रसीद ही नहीं मिली। 28 दिसंबर 2016 को रीन्यू होने के लिए दिया लाईसैंस तिथि 27 जनवरी 2017 को मिलना था लेकिन तिथि 21 फरवरी 2017 तक पता नहीं वह कहां है जिसकी फीस 225 रुपए होती थी, परंतु सरकार ने फीस 1800 रुपए कर दी है। लेकिन कोई भी कागजात समय पर नहीं मिलता। इन सेवा केंद्रों में लोगों के पैसे की लूट हो रही है। लोकल नगर निगम में जब 15 रुपए का सार्टीफिकेट मिलता है तो इस लोकल स्तर पर इसको क्यों सेवा केंद्र में भेजा गया जहां लोगों की लूट हो रही है तथा उनका समय भी खराब हो रहा है। कुलवंत सिंह सैनी ने कहा कि लोगों की लूट और समय की बर्बादी नहीं होने दी जाएगी और इसके लिए जरुरत पडऩे पर मंच द्वारा प्रदेश स्तर पर आंदोलन भी किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न गांवों से आए प्रार्थी रौशन लाल, कुलविंदर लाल जलोवाल व अन्य मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here