देश व्यापी सफाई अभियान चलाकर मनाया जाएगा बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का जन्मोत्सव

-23 फरवरी को होशियारपुर, मुकेरियां व दसूहा के रेलवे स्टेशनों व सार्वजनिक स्थानों को चमकाएंगे निरंकारी श्रद्धालु-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के 63वें जन्म दिवस 23 फरवरी जो कि निरंकारी मिशन द्वारा गुरु पूजा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार सद्गुरु माता सविन्दर हरदेव जी महाराज के आशीर्वाद तथा रेलवे मंत्रालय से विचार विमर्श के उपरांत संत निरंकारी चैरीटेबल फाउंडेशन द्वारा एक देशव्यापी वृक्षारोपण तथा सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए होशियारपुर के क्षेत्रीय संचालक महात्मा सरूप सिंह, होशियारपुर की मुखी माता सुभदरा देवी, दसूहा के संयोजक डा. एस.पी. सिंह, मुकेरियां के मुखी हरी मित्र ने बताया कि जिले के तीन रेलवे स्टेशनों होशियारपुर, मुकेरियां के रेलवे स्टेशनों पर निरंकारी श्रद्धालुआें द्वारा सफाई की जाएगी। इसके अलावा संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के स्वयंसेवक, सेवादल के सदस्य तथा साध संगत द्वारा सैकड़ों सार्वजनिक पार्कों की सफाई की जाएगी और उनमें हकाारों वृक्ष लगाए जायेगें। सभी स्थानों पर साफ-सफाई तथा वृक्षारोपण का यह कार्य प्रात: 8$00 बजे से दोपहर 12$00 बजे तक होगा। इस अभियान में मिशन के भारी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। संत निरंकारी मिशन में भक्त प्रभु के बंदों से प्यार करते हुए अपनी भक्ति को प्रकट करते हैं और मानव मात्र की सेवा में आगे रहते है। इसी भावना के अंतर्गत संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन विगत कई वर्षों से देश व दूर-देशों में रक्तदान, वक्षारोपण तथा सफाई अभियान जैसे समाज कल्याण कार्यों द्वारा समाज सेवा में निरंतर बढ़-चढक़र योगदान दे रहा है। ‘स्वच्छ भारत अभियान’ में भी फाउंडेशन का महवपूर्ण योगदान रहा है। वर्ष 2015 में इसी उपलक्ष्य में भारत सरकार के माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभुुजी ने पत्र लिखकर बाबा हरदेव सिंह जी महाराज से देशभर के रेलवे स्टेशनों की सफाई के लिए ‘स्वच्छ रेल – स्वच्छ भारत अभियान’ हेतु मिशन के स्वयंसेवकों का योगदान मांगा तो सद्गुरु बाबा जी ने सहर्ष इसकी स्वीकृति देते हुए फाउंडेशन द्वारा देश भर में एक वर्ष के लिए 46 बड़े रेलवे स्टेशनों की साफ सफाई करने का आशीर्वाद प्रदान किया जिसे फाउंडेशन ने पूर्ण तनमयता से निभाया। वर्ष 2015 से भारत सरकार ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के लिए संत निरंकारी मिशन को अपना ब्रान्ड अम्बेसडर (प्रेरणा स्रोत) घोषित किया है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here