रोटरी क्लब ऑफ होशियारपुर स्वास्थ्य सुविधाओं में निभा रहा अपना विशेष योगदान: अरुण जैन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: हरपाल लाडा/जतिंदर। रोटरी क्लब ऑफ होशियारपुर की तरफ से भगवान महावीर जैन डायग्नॉस्टिक सैंटर में प्रधान योगेश चंद्र की अगुवाई में दो दिवसीय दांतों का निशुल्क जांच कैंप शुरू हुआ। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर पूर्व जिला गर्वनर अरुण जैन तथा विशेष तौर पर दानवीर सेठ अमृत लाल जैन, पूर्व जिला गर्वनर रोटेरियन सुरिंदर विज, सहायक गर्वनर रोटेरियन रजिंदर मोदगिल उपस्थित हुए। कैंप सुबह 10 से सायं 4 बजे तक चला। इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रधान योगेश चंद्र (एमडी बीडी ऑप्टीकल्स) ने बताया कि कैंप भगवान महावीर जैन डायग्नॉस्टिक सैंटर, सुखियाबाद, भरवाई रोड (शर्मा लस्सी वालों के सामने गली में स्थित) में लगाया गया।

Advertisements

दो दिवसीय दांतों का निशुल्क जांच कैंप शुरू, 50 मरीजों की जांच

इस मौके पर मुख्यातिथि अरुण जैन व दानवीर सेठ अमृत लाल जैन ने रिबन काटकर कैंप का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि इस कैंप दौरान दांतों के माहिर डाक्टर शुभकरमनजीत सिंह बावा ने मरीजों के दांतों की जांच कर हर तरह का इलाज कर उन्हें दवाई आदि दी। इस कैंप में करीब 50 मरीजों की जांच की गई। कैंप के शुरुआत में मुख्यातिथि को संबोधित करते हुए सहायक गर्वनर रजिंदर मोदगिल ने रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे तथा आगामी प्रोजैक्टों की जानकारी दी तथा भगवान महावीर जैन डायग्नॉस्टिक सैंटर के प्रधान अशोक जैन व अन्य पदाधिकारियों का धन्यवाद किया कि उन्होंने रोटरी क्लब को इस नेक कार्य के लिए अपना पूर्ण सहयोग दिया।

इस अवसर पर मुख्यातिथि अरुण जैन ने अपने संबोधन में कहा कि रोटरी क्लब ऑफ होशियारपुर हमेशा ही स्वास्थ्य सुविधाओं में अपना आग्रणीय योगदान देती आई है और आशा है कि आगे भी इसी प्रकार अपना यह बहुमुल्य कार्य जारी रखेंगी। उन्होंने रोटरी क्लब को यह कार्य जारी रखने के लिए एक मुश्त राशि दान की ताकि इसी प्रकार और भी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सके। कैंप में स्टेट सचिव की भूमिका रवि जैन ने बाखूबी निभाई तथा मुख्यातिथि का बायोडाटा पढक़र सुनाया। इस अवसर पर सचिव सुमन नैय्यर ने आए हुए सभी गणमान्यों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर आए हुए सभी मरीजों व डाक्टरों के लिए रिफ्रैशमैंट की भी व्यवस्था की गई थी। उन्होंने बताया कि 4 सितंबर दिन रविवार तक कैंप जारी रहेगा। इस अवसर पर पूर्व जिला गर्वनर सुरिंदर विज, प्रधान योगेश चंद्र, सहायक गर्वनर रजिंदर मोदगिल, सचिव सुमन नैय्यर, प्रोजैक्ट चेयरमैन डा. रणजीत, प्रिंसीपल टिमाटनी आहलुवालिया, रवि जैन, अशोक जैन, नरेश जैन, संजीव कुमार, डा. ममता, राजन जैन, नंद किशोर, इशान कुंदल, दीपक जैन, विजय जैन, राजेश जैन,राजेश राजू आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here