विधायक गिलजियां ने किया शहबाज़पुर में लगे कैंप का उदघाटन

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। मुख्यमंत्री पंजाब के राजनैतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां के परिवार की ओर से शुरू मोबाइल अस्पताल की टीम का सेवा मिशन लगातार जारी है। इसी मिशन के तहत गांव शहबाज़पुर में नि:शुल्क मैडीकल कैंप लगाया गया। सरपंच हरदीप सिंह साबी के नेतृत्व में आयोजित इस कैंप का उदघाटन मुख्यमंत्री पंजाब के राजनैतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजीआं ने किया।

Advertisements

 

-मोबाइल अस्पताल की टीम 29 को लगाएगी गांव मानपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप

इस मौके डा. बलविंदर सिंह, डा. अक्षय संदल, राजनीत सिंह, उषा रानी, काजल शर्मा, तीर्थ सिंह की टीम ने सेवाएं देते हुए 160 मरीजों जांच करते हुए दवाईयां दी। इस दौरान अलग-अलग तरह के टैस्ट भी किए गए। इस मौके दलजीत सिंह गिलजीआं ने बताया कि मोबाइल अस्पताल टीम की ओर से 29 जनवरी को मानपुरमानपुर, 30 जनवरी को फीरोज रौलिया, 31 को पुलपुख्ता, 1 फरवरी को दबूरजी, दो को वेद 15 उड़मुड़ में नि:शुल्क कैंप लगाए जाएगे।

इस दौरान मनी शहबाज़पुर, सरपंच गीता रानी कोटली, नंबरदार ओंकार सिंह, गुरवीर सिंह रिंकू, डा. भट्टी, गुरचरण सिंह मूनका, सुक्खा कोटली, पूर्व सरपंच राजिंदर सिंह दीप, कुलवीर सिंह औजला, मास्टर जोगिंदर सिंह वन्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here