जिले में कोरोना वायरस का कोई संदिग्ध मामला नहीं: सी.एम.ओ.

ऊना (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना वायरस से संबंधित ऊना जिला में कोई संदिग्ध मामला सामने नहीं आया है। यह जानकारी आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डा. रमन कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि 28 जनवरी को एक मरीज सर्दी और खांसी के लक्षणों के साथ क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में आया था लेकिन यह कोरोना वायरस के लक्षण नहीं थे।

Advertisements

मरीज थाइलैंड से लौटा था और सर्दी जैसे लक्षणों से घबराया हुआ था लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे कोरोना वायरस से पीडि़त नहीं पाया। सीएमओ ने साफ किया कि ऊना जिला में कोरोना का कोई भी संदिग्ध मामला सामने नहीं आया है। डा. रमन कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के लक्षण स्वाइन फ्लू जैसे होते हैं। इसके संक्रमण से नाक बहना, बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, सिर में तेज दर्द, निमोनिया, ब्रॉन्काइटिस और गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here