समाज को नशा मुक्त करने के संकल्प के साथ वर्ष का समापन 

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़): रजनीश शर्मा । जहां एक ओर  मदिरा, नशे और कानफोडू म्यूजिक के बीच  नया साल मनाने की तैयारियां चल रही है वहीं दूसरी तरफ।टौणी देवी में स्काउट्स एवं गाइड्स की नई पहल  चर्चा का विषय बनी हुई है।  आज हमारी ये युवा पीढ़ी नशे के चंगुल में फंसती चली जा रही है। देश का कोई भी कोना इस समस्या से अछूता नहीं है। 

Advertisements

गंभीर समस्या को देखते हुए ऐसी ही एक पहल प्रोजेक्ट “निश्यय” के अंतर्गत राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी के  स्काउट्स एवं गाइड्स, स्काउट मास्टर सतीश राणा और गाइड कैप्टेन कुसुम लता के मार्गदर्शन में पूरे  क्षेत्र में चला रहे हैं जिसमें उन्हें पंचायत प्रतिनिधियों ,समाजसेवियों ,अभिभावकों एवं अन्य लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। प्रधानाचार्य  रजनीश रांगड़ा ने शिक्षा संवाद में उपस्थित अभिभावकों ,शिक्षकों एवं बच्चों  से  कहा कि आज समाज को परिपक्व होने की आवश्यकता है। कुछ पैसों की खातिर एक पूरी  पीढ़ी को अंधकार में  न धकेलें किसी दूसरे की ज़िन्दगी खराब कर अपनी बेहतर बनाने का कोई औचित्य नहीं है। इस अवसर पर बच्चों द्वारा कविता पाठ ,वाद विवाद के साथ साथ नव वर्ष में  समाज को नशा मुक्त करने, नशा न करने तथा नशा छुडवाने का संकल्प, शपथ के माध्यम से सबको दिलाया गया। इस मौके पर पाठशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमन मल्कानिया सहित लगभग 50 अभिभावक एवं शिक्षक उपस्थित रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here