दसूहा की बेटी पल्लवी राणा बनी जज, जनरल कैटेगरी में पाया 13वां स्थान

दसूहा (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सिविल सर्विसेज ज्यूडीशीयरी की परीक्षा में दसूहा की बेटी पल्लवी राणा ने जनरल कैटेगरी मे 13वां स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करते हुए दसूहा के इतिहास मे चार चांद लगा दिए हैं। जज् बनने जा रही पल्लवी राणा के पिता मलकीत सिंह राणा जोकि एडीजे होशियारपुर के रीडर के रूप में कार्यरत हैं तथा माता पुष्पा राणा गृहणी हैं। उनका भाई मितुल सिंह राणा होशियारपुर से वकालत की पढ़ाई कर रहे हैं।

Advertisements

पल्लवी ने बताया कि उनके परिवार का साथ ही उन्हें यहां तक लेकर आया है। उन्होंने बताया कि वे शुरू से ही 10 से 12 घंटे पढ़ाई करती रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मेहनत के साथ-साथ किस्मत का साथ मिलना सफलता के लिए अति आवश्यक है। पहली बार मे उनका नाम 38वें रैंक पर था, जिसमें 36 ही सफल हुए थे।

जब उनके पिता से यह पूछा गया कि अब वह अपनी बेटी को सैल्यूट कर फख्र महसूस करेंगे तो उनका सीधा जवाब था कि वह रोजाना बेटी को हाथ जोडक़र ही घर से निकलते हैं। चाहे वह सो ही क्यों न रही हो। इस मौके पर समूह परिवार ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए पल्लवी को शुभकामनाएं देते हुए उसका मुंह मीठा करवाया।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here