श्रीमद्भागवत कथा के विश्राम पर गोपाल मंदिर में हवन एवं भंडारा आयोजित किया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्रीमद्भागवत प्रचार एवं गौसेवा समिति होशियारपुर की तरफ से गोपाल मंदिर में करवाई जा रही कथा के विश्राम पर डा. महेश गोस्वामी जी महाराज भागवत भूषण ने सभी को श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन की बधाई दी। कथा के विश्राम होने पर मुख्य यजमान अर्जुन बांसल एवं मीना बांसल ने हवन में पूर्णाहुति डाली और गुरु जी का पूजन किया। इस दौरान गुरु जी को विदाई दी गई तथा इस उपरांत कलश वितरण किए गए। भंडारे से पहले कन्या पूजन और ब्राह्म भोज के पश्चात भंडारा लगाया गया।

Advertisements

समिति सदस्यों ने आयोजन में दिए गए सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद किया और भविष्य में करवाए जाने वाले धार्मिक अनुष्ठानों में भी इसी प्रकार सहयोग की आशा की। प्रधान राजेश बांसल ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन में श्री गोपाल मंदिर प्रबंधकों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए समिति सदैव उनकी आभारी रहेगी।

इस मौके पर प्रधान राजेश बांसल, सचिव राजन सरीन, कोषाध्यक्ष दविंदर सरीन, चेयरमैन संजीव अरोड़ा, सतीश बांसल, सुरेश बांसल, उमेश गुप्ता, संजीव शर्मा, रमेश गुप्ता, राजेश सरीन, राजीव शर्मा, तरसेम मोदगिल, दीपक धीर, धीरज सेठी, सेठ नरेश अग्रवाल, नरिंदर मोहन, बलविंदर सिंह, साहिल अग्रवाल, गौरव गुप्ता, कृष्णा देवी अग्रवाल, विकास धीर, सुदेश शर्मा, आशा ठाकुर, कमल सरीन, ऊषा बजाज, पूजा बांसल, दीपक शर्मा, रमेश गर्ग, अमित नागपाल, सचिन गर्ग, कपिल शर्मा, सोमनाथ, पारस सिंगला, रमेश अग्रवाल, नरेश गुप्ता, तरसेम मोदगिल व मनोहर लाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here