नगर निगम टांडा का 7 करोड़ 34 लाख का बजट पास

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। नगर कौंसिल उड़मुड़ टांडा का 2020-21 वर्ष के लिए 7 करोड़ 34 लाख का बजट हाउस की बैठक में पास किया गया। नगर कौंसिल प्रधान हरि कृष्ण सैनी व ए.ओ कमल जिंदर सिंह की अगुवाई में हुई इस बजट बैठक में समूह पार्षद मौजूद थे। प्रवाणित बजट के बारे में जानकारी देते हुए प्रधान सैनी व ए.ओ कमलजिंदर सिंह ने बताया कि साल 2019-20 के लिए यहां 7 करोड़ 25 लाख का बजट पास हुआ था।

Advertisements

वहीं, इस वर्ष 7 करोड़ 34 लाख का बजट पास हुआ है। जिसमें नगर कौंसिल को वैट व जीएसटी से लगभग 4 करोड़ 50 लाख, वाटर सप्लाई सीवरेज बस अड्डा फीस एक्साइज़ इश्तिहार के रेंट, प्रॉपर्टी टैक्स आदि से 7 करोड़ की आमदनी होगी। जिसमें से 3 करोड़ 94 लाख अमलेपर, 19 लाख 60 हजार फुटकल खर्च के लिए रखे गए हैं।

उन्होंने बताया कि विकास के कार्यों के लिए रखे गए तीन करोड़ 20 लाख रुपए में से गली नालियों के निर्माण के लिए, 40 लाख सलम एरिया के विकास के लिए, 20 लाख गली नालियों की मरम्मत के लिए, 15 सालिड वेस्ट के लिए, लाख पुरानी सडक़ों की रिपेयर के लिए 25 लाख खर्च किए जाएंगे।

इस अवसर पर उपप्रधान गुरसेवक मार्शल, जगजीवन जग्गी, नरेंद्र कौर, लखविंदर सिंह मुलतानी, बलबीर कौर, चंद्रमोहन, मोनिका सोंधी, राकेश बिट्टू, दविंदर सिंह बिल्लू, राजेश लाडी, पूजा बहल, राधा रानी लेखाकार परमिंदर सिंह, अकाश मरवाहा, रशपाल राणा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here