कोरोना से बचाव: पंजाब में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 31 मार्च तक छुट्टियों की घोषणा, जारी रहेगी परीक्षा

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार ने कोरोना से बचाव हेतु एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए पंजाब के समूह सरकार एवं प्राइवेट स्कूलों में 31 मार्च तक छुट्टियों की हिदायत जारी की है। यह आदेश परीक्षाओं पर लागू नहीं होंगे तथा परीक्षाएं जिस प्रकार चल रही हैं वे जारी रहेंगी। प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिंगला ने कहा कि कोरोना वायरस पूरे विश्व की समस्या बनता जा रहा है तथा प्रदेश में इसे रोकने तथा इससे बचाव के लिए पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है। इसके मद्देनजर ही प्रदेश में 31 मार्च तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है।

Advertisements

उन्होंने बच्चों और बड़ों से अपील की कि ज्यादा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से परहेज करें तथा हाथों को स्वच्छ रखें व अच्छी तरह से साबुन से धोएं। अगर किसी को खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो वो तुरंत इसकी जांच करवाए। इस संबंधी अधिक जानकारी के लिए प्रदेश द्वारा जारी हैल्पलाइन नंबर 104 पर संपर्क किया जा सकता है तथा नौशनल हैल्प लाइन नंबर 011-23978046 पर तथा प्रदेश कंट्रोल रुप के नंबर 88720-90029 व 0172-2920074 पर भी संपर्क साधा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here