स्कूल बंद न करने के हस्ताक्षर अभियान को मिला भारी समर्थन :तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। कांग्रेसी नेताओं के इशारों पर बजवाड़ा के सरदार बहादुर अमी चंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल को बंद करके सेना प्रवेश एकेडमी चलाकर करोड रुपए कमाने का सपना चूर करने के लिए इलाके के लोग डटकर खड़े होंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से गुहार लगाई है कि करीब 600 बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए एकेडमी किसी और जगह बनाई जाए तथा हस्ताक्षर अभियान के जरिए स्कूल को बंद ना करने के लिए लोग लामबंद हो रहे हैं।

Advertisements

स्कूल बंद करने के खिलाफ लोग पूरी तरह से डटे

 तीक्ष्ण सूद ने कहा जनता कांग्रेसी नेताओं की दकेशाही सहन न करके आंदोलन करने के मुड़ में आ चुकी है। इसलिए सरकार को स्कूल बंद करने का फैसला वापस लेना चाहिए। क्योंकि स्कूल के आस-पास कोई भी स्कूल इन बच्चों का बोझ उठाने के लिए समर्थ नहीं है।

किला बरूण में हस्ताक्षर अभियान की कमान चरणजीत कौर उपाध्यक्ष भाजपा दक्ष्णी मंडल और बलबीर बिरदी ने संभाली। भाजपा नेताओं विजय पठानिया, विनोद परमार, रमेश ठाकुर, दर्पण गुप्ता आदि ने कहा कि भाजपा लोगों के हित में इस आंदोलन को पूरा समर्थन देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here