फरवरी माह में सोसायटी ने देश के विभिन्न भागों में 8 लोगों को प्रदान की रोशनी: बहल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी आई बैंक एवं कार्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी की बैठक प्रधान जे.बी. बहल की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर श्री बहल ने बताया कि फरवरी माह में सोसायटी द्वारा देश के अलग-अलग भागों में 8 कार्निया ट्रांसप्लांट करवाए गए। उन्होंने बताया कि इस पुण्य कार्य में डी.एम.सी. के डा. साहिल, आई हॉस्पिटल पटियाला के डा. राजीव शर्मा, राम मनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली की डा. शिखा जैन तथा ट्राईसिटी आई हॉस्पिटल मोहाली के डा. रोहित गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि सोसायटी द्वारा देश के अलग-अलग भागों में कॉर्निया ब्लाइंडनैस को दूर करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं तथा इसमें नेत्रदान करने वाली पुण्यआत्माओं का भी सहयोग मिल रहा है। जिसके चलते आने वाले कुछ ही सालों में हमारा देश कॉर्निया ब्लाइंडनैस मुक्त देश बन जाएगा।

Advertisements

नेत्रदान जागरुकता के साथ-साथ कॉर्निया ब्लाइंडनैस से पीडि़त की जानकारी भी सोसायटी को दें: संजीव अरोड़ा

इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा व सचिव कुलदीप राय गुप्ता ने कहा कि सोसायटी द्वारा शुरु की गई इस मुहिम को जनता का भरपूर साथ मिल रहा है तथा नेत्रदान के प्रति लोग पहले से अधिक जागरुक हुए हैं। उन्होंने कहा कि यही एकमात्र ऐसा नेक एवं मानवता की सेवा में मील पत्थर स्थापित करने वाला कार्य है जो व्यक्ति को मरणोपरांत करना होता है। उन्होंने कहा कि सोसायटी द्वारा लोगों को जागरुक करने के लिए समय-समय पर सैमीनार एवं गोष्ठियों का आयोजन किया जाता है ताकि कॉर्निया ब्लाइंडनैस को पूरी तरह से खत्म करके अंधेरी जिंदगियों में रोशनी भरी जा सके। संजीव अरोड़ा ने लोगों से अपील की कि वे नेत्रदान करने के साथ-साथ इस बात के लिए भी जागरुक हों कि अगर उनके इलाके में कोई कॉर्निया ब्लाइंडनैस से पीडि़त है तो वे सोसायटी से संपर्क करे ताकि उसे रोशनी प्रदान की जा सके। इस अवसर पर श्याम नरुला, सिद्धार्थ गुलाटी, अविनाश सूद, जसवीर सिंह, डा. जमील बाली, जसबीर सिंह कंवर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here