खबर का असर: ढोलवाहा डैम के पास मिली मृत मुर्गियों के मामले की जांच शुरू

होशियारपुर/हरियाना (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रीति पराशर। ढोलवाहा-चिंतपूर्णी मार्ग पर बोरियों में बांधकर पुली के नीचे फेंकी गई मरी हुई मुर्गियों के संबंध में द स्टैलर न्यूज़ की तरफ से इस खबर को प्रमुखता के साथ लगाया गया था।

Advertisements

 द स्टैलर न्यूज़ द्वारा प्रमुखता से मामला प्रकाश में लाए जाने के बाद पशु पालन विभाग ने शुरू की कार्रवाई

जिस पर विभाग द्वारा इस समस्या को हल करने के लिए डिप्टी डायरेक्टर वेटनरी डा. बी.एस. टंडन के दुशानिर्देशों अनुसार व वेटनरी अफसर हरजिंदर पाल गोजरा के नेतृत्व में डा. अमित शर्मा, डा. वेटनरी इंस्पेक्टर अजमेर सिंह की टीम ने उक्त स्थान पर पहुंच कर हालातों का जायजा लेते हुए उक्त मरी हुई मुर्गियों को नष्ट करने की कार्रवाई शरू कर दी।

जहां तक पहुंचना मुश्किल था वहां भी उक्त टीम द्वारा दवाई आदि का छिडक़ाव किया गया ताकि इनसे इलाके के वातावरण को दूषित होने से बचाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here