किसानों ने झूठे पर्चों को रद्द करने की मांग को लेकर थाना टांडा का किया घेराव

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने आज 18 मार्च किसानों पर हुए झूठो पर्चों को रद्द करने की मांग को लेकर टांडा थाना का घेराव शुरू किया है। राज्य प्रधान सतनाम सिंह पन्नू तथा सविंदर सिंह चुताला के दिशा निर्देशों अधीन जिला प्रधान कश्मीर सिंह फत्ताकुल्ला के नेतृत्व में अहुरु इस संघर्ष दौरान बुलारों ने कहा कि डीएफ़ओ दसूहा की शिकायत पर टांडा पुलिस ने किसानो पर झूठे पर्चे दर्ज किए हैं तथा डी.एफ.ओ. दसूहा की ओर से बंजर तोड़ किसानो की जमीनों पर जबरदस्ती कब्ज़े कर के पौधे लगाये गए हैं।

Advertisements

जिस संबंधी डीसी होशियारपुर के साथ भी बैठक की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि मांगों का कोई ठोस हल नहीं होने तथा पर्चे रद्द नहीं होने के कारण पहले जत्थेबंन्दी ने पहले दिए हुए अल्टीमेटम अनुसार ही टांडा थाना का घेराव किया है। नारेबाज़ी करते हुए पर्चे रद्द करने के लिए आवाज़ बुलंद की।

इस दौरान तरलोक सिंह, सविंदर सिंह, जसवीर सिंह, मलूक सिंह, गुरभिंदर सिंह, सतनाम सिंह सुबेग सिंह, मंजीत सिंह, गुरजीत सिंह प्रेस सचिव, बाबा रणजीत सिंह, करम सिंह तरसिक्का, बाबा हरबंस सिंह रड़ा मंड, जथेदार स्वर्ण सिंह इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here