मुश्किल की घड़ी में जरूरतमंदों की मदद करके मिलती है संतुष्टी: रोहित भटोया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: समीर सैनी। कोरोना वायरस की महामारी ने दिहाड़ीदारों तथा मजदूर जो रोजाना मेहनत करके कमाई करते हैं, की कमर तोड़ दी है। इससे बचाव के लएि लगाए करफ्यू के दौरान जरूरतमंद लोग एक व्यक्त के खाने योग्य की कमाई नहीं कर पाते। ऐसे लोगों की परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन के साथ-साथ कुछ समाज सेवक ऐसे भी हैं जो इन जरूरतमंदों तक जरूरत का सामान पहुंचा रहे हैं ताकि इन्हें भूखे न सोना पड़े।

Advertisements

मजदूर वर्ग के लोगों की परेशानी को समझते हुए भटोया परिवार की तरफ से मोहल्ला सलवाड़ा के 125 जरूरतमंद परिवारों को राशन भेंट किया गया। रोहित कुमार भटोया ने कहा कि हमें मुश्किल की घड़ी में एक दूसरे का साथ देना चाहिए तथा जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि लोगों की सहायता करने से उनके चेहरे की खुशी से हमारे मन को भी संतष्टिी मिलती है। इस अवसर पर चुहडऱाम भटोया, डा. जगदेव राज भटोया, मोहन लाल भटोया आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here