वित्तीय मार झेल रहे मिन्नी बस आपरेटरों को दिया जाए राहत पैकेज: गोराया

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना वायरस के चलते सरकार की ओर से जनहित के लिए किए गए लॉक डाऊन तथा करफ्यू के कारण अलग-अलग वर्गों पर आर्थिक असर दिखना शुरू हो गया है। ट्रांसपोर्ट बंद होने के कारण राज्य के अंदर लगभग 6700 बसों के आपरेटर भी वित्तीय मार की चपेट में आ गए हैं। इन विचारों को मिन्नी बस ऑपरेटर एसोसिएशन के प्रेस सचिव सुरिंदर सिंह गोराया ने व्यक्त किए।

Advertisements

गोराया ने बताया कि बस ऑपरेटर अपने मुलाजि़मों की तनखाह, बसों के टैक्स, पासिंग फीस तथा बैंक की किश्तों की अदायगी में बड़ी मुश्किल आ रही है। उन्होंने बताया कि पहले ही पहले ही मंदी के दौर से गुजऱ रहे उनके कारोबार पर करफ्यू की मार पड़ गई है। उन्होंने बताया कि इस मुश्किल की घड़ी में वह सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं तथा राज्य सरकार जिस तरह करफ्यू के कारण राज्य में वित्तीय मार झेल रहे लोगों को राहत प्रदान कर रही है वहीं उन्हें भी बर्बादी से बचाने के लिए बस आपरेटरों को भी कोई राहत पैकेज दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here