ट्रिपल-एम स्कूल में ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन शुरु, 22 अप्रैल से शुरु होंगी कक्षाएं: प्रो. मनोज कपूर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध एवं शिक्षा जगत में अग्रणीय स्थान रखने वाले ट्रिपल-एम पब्लिक स्कूल में 8वीं, 9वीं तथा ग्यारहवीं व बारहवीं (मैडीकल-नॉन मैडीकल) के लिए ऑन लाइन दाखिला प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है तथा विद्यार्थी (triplemschool.in) साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुए ट्रिपल-एम स्कूल के मैनेजिंग डायरैक्टर प्रो. मनोज कपूर ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण अभी स्कूल में कक्षाएं शुरु न करके ऑन लाइन पढ़ाई करवाई जाएगी ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान न हो और वे आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार करके अच्छे कालेजों में दाखिले हेतु नामांकन हो सके।

Advertisements
 
murliwala

उन्होंने बताया कि 10वीं कक्षा के जिन विद्यार्थियों के पेपर शेष हैं तथा सरकार द्वारा जब इन संबंधी डेटशीट जारी कर दी जाएगी तो उन दिनों में कक्षाएं बंद कर दी जाएंगी। प्रो. कपूर ने बताया कि 22 अप्रैल से कक्षाएं शुरु हो रही हैं तथा विद्यार्थी इससे पहले ही राजस्ट्रिेशन करवाकर अपनी सीट पक्की करें। विद्यार्थियों को उनके वाट्सऐप पर सारी जानकारी और नोट्स भेजे जाएंगे और ऑन लाइन पढ़ाई के माध्यम से विद्यार्थियों की विषय से संबंधित समस्याओं का निवारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर फिर भी किसी को कोई शंका हो तो वो उनसे उनके मोबाइल फोन (98882-99600) पर संपर्क कर सकता है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here