पंचायतें 24 घंटे में उपलब्ध करवाएं पंचम वित्त का लेखा-जोखा: बीडीओ

बछवाड़ा/बेगूसराय(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: राकेश कुमार। कोराना महामारी के मद्देनजऱ पंचायतों में आवंटित मोटी रकम की गोलमाल के आशंका पर बछवाडा़ बीडीओ ने कमर कस ली है। बताते चले कि कोराना त्रासदी को देखते हुए सरकार पंचम वित्त आयोग से विभिन्न 2 किश्तों में पंचायतों को राशि मुहैया कर चुकी है। बीडीओ डा. विमल कुमार ने बताया कि विभिन्न दलों के पार्टी कार्यकर्ताओं, आम लोगों व मिडिया के माध्यम से पता चला है कि पंचायत के मुखिया राशि आवंटन के बाद भी लोगों को सरकारी स्तर पर मास्क, ग्लव्स, साबुन, सेनेटाइजर समेत अन्य सामग्रियों का वितरण नहीं किया जा रहा है।

Advertisements

वहीं, स्वयं सेवकों द्वारा निजी तौर पर उपरोक्त सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है। जबकि पंचम वित्त से उक्त मद में क्या कार्य किए गये एवं कितनी राशि खर्च की गयी इसका लेखा-जोखा पंचायतों द्वारा प्रखंड कार्यालय के पास उपलब्ध नहीं करवाया गया है। बीडीओ ने पत्रांक 500/20 जारी करते हुए प्रखंड के सभी मुखिया को पंचायत सचिव के माध्यम से 24 घंटे के भीतर अबतक किए गये सभी खर्च का लेखा-जोखा समर्पित करने को कहा है। वहीं 24 घंटे के भीतर लेखा-जोखा प्रस्तुत नहीं करने की स्थित में यह माना जाएगा कि विभागीय आदेश एवं आम लोगों के प्रति संवेदनहीन हैं और अब तक पंचम वित्त की राशि का कोई खर्च नहीं किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here