कर्मचारी संगठन ने विधायक अरोड़ा को अपनी मांगों से करवाया अवगत


होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कुलवंत सिंह सैनी महासचिव पंजाब नगर पालिका कर्मचारी संगठन द्वारा अपने होशियारपुर संघर्ष कमेटी नगर निगम के प्रधान जोगिंदर सिंह सैनी, प्रवीण सैनी, योगेश,निंदरपाल ए.डी.एफ.ओ, संजीव कुमार इंस्पैक्टर, जयपाल, नरेश कुमार साब के साथ लेकर विधायक सुंदर शाम अरोड़ा को उनको मिलने पर पहले विधायक बनने पर धन्यवाद किया और बाद में जो मुलाजिम आऊटसोर्स ठेके पर रखे गए उनको पक्के करवाने के लिए भी बातचीत की गई और यह काफी समय से लमक रही है। पहली सरकार द्वारा चि_िया निकालने के बावजूद भी किसी भी कार्यलय द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही इस बारे भी बातचीत की गई। नगर कौंसिल, नगर निगमों में कार्य कर रहे पक्के मुलाजिमों बारे बातचीत की गई। पंजाब के सभी कार्यालय और सरकारी सभी विभागों में मुलाजिमों की काफी कमी आ चुकी है उसको पूरा करने के लिए जल्द प्रयास किए जाए ताकि जो कार्य करवाने के लिए आने वाले आम लोगों का समय पर कार्य किया जाए। सुंदर शाम अरोड़ा ने विश्वास दिलाया कि जल्द ही शप्थ उठाने उपरांत पहल के आधार पर यह कार्य करवाया जाएगा।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here