भारत वापिस आने के इच्छुक नागरिक/विद्यार्थी हैल्पलाइन 62836-68484 पर करें संपर्क: जिलाधीश

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि भारत वापिस आने के चाहवान जिला होशियारपुर से संबंधित विदेश गए नागरिक, विद्यार्थी जिला प्रशासन होशियारपुर के साथ संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि संपर्क करने के लिए हैल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जिसका प्रयोग कर अपने बारे में जानकारी दी जा सकती है।

Advertisements

अपनीत रियात ने बताया कि होशियारपुर जिले से संबंधित अपने कामकाज के लिए विदेश गए नागरिकों सहित अलग-अलग देशों में उच्च शिक्षा हासिल करने गए विद्यार्थी अगर कोरोना वायरस की विश्वव्यापी महांमारी के मद्देनजर हवाई उड़ाने बंद होने के कारण विदेशों में फंस गए हैं व अब जिले में आना चाहते हैं, तो जिला प्रशासन की ओर से जारी किए हैल्पलाइन नंबर 62836-68484 पर संपर्क करें। उन्होंने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐसे नागरिकों व विद्यार्थियों के आंकड़े एकत्र करने के आदेश दिए हैं, जो इस संकट में अपनी घर वापसी करना चाहते हैं, परंतु कोरोना महांमारी के कारण हवाई उड़ानों पर लगी पाबंदी के चलते अपने घर वापिस नहीं आ सके।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि प्रशासन की ओर से जारी हैल्पलाइन नंबर पर व्हाट्सएप की सुविधा भी मुहैया करवाई गई है व केवल हैलो या हाय लिखने पर ही लिंक आटोमैटिक संबंधित व्यक्ति के मोबाइल पर पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले से संबंधित नागरिकों सहित विद्यार्थी इस लिंक का प्रयोग कर अपने बारे में पूरी जानकारी दे सकते हैं। इस जानकारी में भारत वापिस आने के चाहवान का नाम, विदेश में रिहायश का पूरा पता, पासपोर्ट नंबर, परिवारों की सूरत में यदि कोई और व्यक्ति साथ आना चाहता है, तो इस बारे में पूरी जानकारी दी जानी जरुरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here