युवा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर लोगों को करे कोरोना के प्रति जागरूक: राकेश

गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सभी से अपील है कि वह बिना मासक पहने घर से न निकले और सौश्ल डिस्टेंस बनाकर रखने की जिम्मेदारी समझे। क्योंकि सरकार ने भी फेस मास्क व सोशल डिस्टेंस अनिवार्य कर रखा है। यह शब्द ओबीसी सैल पंजाब कांग्रेस के वाईस चैयरमेन राकेश कुमार सिमरन ने कहे।उन्होंने कहा कि अकसर देखने में आया है कि सरकार के निर्देशों के बावजूद बिना मास्क लोग बाहर घूम रहे है और सौशल डिस्टेंस बनाने में भी लापरवाही कर रहे हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन न करने से यह वायरस हमारे लिए खतरनाक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग से अपील है कि वह खुद भी मास्क पहने और सौशल डिस्टेंस बनाए रखे और अपने पड़ोस, मोहल्लों व गावों में सभी को कोरोना वायरस की गंभीरता के प्रति जागरूक करें ताकि हम सभी मिलकर कोरोना की महामारी को खत्म कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here