नीले कार्ड धारकों को राशन पहुंचाना यकीनी बनाएं डीपू होल्डर: गिलजियां

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। मुख्यमंत्री पंजाब के राजनैतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां की ओर से इलाके के डीपू होल्डरों तथा फ़ूड सप्लाई विभाग की टीम के साथ बैठक की गई। जिसमें नीले कार्ड धारक ज़रूरतमंद परिवारों को सही तरीके से राशन की पहुँच को यकीनी बनाने के निर्देश दिए गए। इस मौके उन्होंने हल्का टांडा उड़मुड़ में केंद्र तथा राज्य सरकार की ओर से बांटी जाने वाली गेहूं तथा दाल संबंधी डीपू होल्डरों को हिदायत की कि इस मुश्किल की घड़ी में सरकार की ओर से जारी गेहूं तथा दाल को सही तरीके के साथ लाभपात्रों को बांटा जाए।

Advertisements

उन्होंने कहा कि गेहूं तथा दाल के वितरण समय भीड़ को जमा नहीं होने दें तथा समाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत हर एक कार्ड होल्डर को सदस्यों के हिसाब से 15 किलो प्रति सदस्य गेहूं तथा हरेक कार्ड पर 3 किलो दाल बिलकुल मुफ़्त दी जाएगी। उन्होंने इस मौके लोगों को मुश्किल की इस घड़ी में विभाग के कर्मचारियों तथा डीपू होल्डरों का पूरा साथ देने के लिए प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि हरेक कार्ड धारक तक यह राशन पहुंचाना यकीनी बनाया जाए। इस मौके दलजीत सिंह गिलजियां, इंस्पैक्टर संदीप सिंह, इंस्पैक्टर पंकज जम्वाल, डीपू होल्डर जसविंदर सिंह, सुनील कुमार पलटा, सुखविंदर सिंह, दलजीत सिंह, सरविंदर सिंह, सुदेश कुमारी, गुरमेल सिंह, सुरिंदर कुमार, मजीद राम, धरम सिंह, जोगिन्दर सिंह, बलविंदर सिंह इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here