प्रमुख सचिव जसपाल ने जिले में कोविड राहत कार्यों व गेहूं की खरीद प्रबंधों का लिया जायजा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। प्रमुख सचिव(योजना) पंजाब जसपाल सिंह ने आज होशियारपुर में जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर जहां कोविड राहत कार्यों का जायजा लिया, वहीं गेहूं के खरीद प्रबंधों की समीक्षा भी की। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात विशेष तौर पर शामिल थे।

Advertisements

जसपाल सिंह ने कहा कि कोविड-19 के प्रभाव को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए कफ्र्यू के दौरान जिला वासियों को होम डिलीवरी के माध्यम से सुचारु ढंग से जरुरी वस्तुएं मुहैया करवाई जाएं। इसके अलावा जरुरतमंदों को राशन पहुंचाना भी यकीनी बनाया जाए, ताकि किसी भी जरुरतमंद व्यक्ति को भूखा न सोना पड़े। उन्होंने गेहूं के खरीद प्रबंधों का जायजा लेते हुए कहा कि मंडियों में सुचारु ढंग से गेहूं की खरीद यकीनी बनाई जाए। किसानों व मजदूरों के लिए कोविड-19 के मद्देनजर विशेष प्रबंधों के अलावा हर जरुरी सुविधा मुहैया करवाई जाए, ताकि उनको किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि मंडियों में किसानों व मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच भी यकीनी बनाई जाए।

प्रमुख सचिव जसपाल सिंह ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की बकायदा मैडिकल जांच करने के साथ-साथ उनको एकांतवास में रखा जाए। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह हर जिले में चल रहे राहत कार्यों व गेहूं की खरीद प्रक्रिया की निजी तौर पर निगरानी कर रहे हैं व इस लिए सीनियर अधिकारियों की ओर से जिलों में किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लिया जा रहा है। उन्होंने जिला वासियों को अपील की कि कोविड-19 के प्रभाव को रोकने के लिए ही कफ्र्यू लगाया गया है, इस लिए घरों में रहना बहुत जरुरी है, ताकि इस वायरस से बचा जा सके।

डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने कहा कि जिला होशियारपुर कोविड-19 के मद्देनजर हर स्थिति का सामना करन के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार सैंपल लिए जा रहे है वहीं कई व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन भी किया गया है। उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीद निर्विघ्न संपन्न करने के लिए पंजाब सरकार के निर्देशों पर खरीद केंद्रों में वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि अब तक 20 खरीद केंद्र बढ़ा कर कुल 84 मंडियों में गेहूं की खरीद की जा रही है। उन्होंने कहा कि कूपन सिस्टम के माध्यम से खरीद यकीनी बनाई जा रही है व मंडियों में जरुरी सुविधाओं के अलावा कोविड-19 के मद्देनजर विशेष कदम उठाए गए हैं। इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) हरप्रीत सिंह सूदन, सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह, जिला कंट्रोलर खाद्य व आपूर्ति रजनीश कौर के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

इसी बीच आज प्रमुख सचिव(योजना) पंजाब जसपाल सिंह ने होशियारपुर सहित अलग-अलग मंडियों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से मंडियों में गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाएगा व किसानों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

प्रमुख सचिव जसपाल सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से कोविड-19 के मद्देनजर इस बार कूपन सिस्टम के माध्यम से गेहूं की खरीद यकीनी बनाई जा रही है, ताकि जहां किसानों का गेहूं सुचारु ढंग से खरीदा जा सके, वहीं कोविड-19 के प्रभाव से भी बचा जा सके। उन्होंने जहां खरीद एजेंसियों को गेहूं की समय पर खरीद करने के निर्देश दिए, वहीं 48 घंटों के अंदर लिफ्टिंग भी यकीनी बनाने की हिदायत की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कोरोना वायरस के मद्देनजर मंडियों में सामाजिक दूरी बरकरार रखने की हिदायत भी की। उन्होंने किसानों को अपील करते हुए कहा कि मंडियों में सामाजिक दूरी के साथ-साथ सैनेटाइजर, मास्क व साबुन आदि का प्रयोग यकीनी बनाया जाए। उन्होंने इस मौके पर किासनों से बातचीत भी की।

डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि जिले की मंडियों में निर्विघ्न गेहूं की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक अलग-अलग एजेंसियों की ओर से 1,15,713 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पनग्रेन की ओर से 26,588 मीट्रिक टन, मार्कफैड की ओर से 20,654, पनसप की ओर से 25,732, पंजाब स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से 13,146, एफ.सी.आई. की ओर से 28,230 मीट्रिक टन व प्राइवेट व्यापारियों की ओर से 1,363 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि गेहूं के इस सीजन के दौरान करीब 3 लाख 20 हजार मीट्रिक टन गेहूं मंडियों में आने की संभावना है, जबकि पिछले वर्ष 2 लाख 91 हजार 481 मीट्रिक टन की आमद हुई थी। इस मौके पर जिला कंट्रोलर खाद्य व आपूर्ति श्रीमती रजनीश कौर, जिला मंडी अधिकारी तेजिंदर सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here