सरकार द्वारा दी छूट व हिदायतों का पालन करते हुए लें लाभ: लक्की स्वामी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकार द्वारा जनता की परेशानी को समझते हुए करफ्यू में ढील देने का जो फरमान जारी किया गया है, उसका लाभ लेते हुए जनता सरकार द्वारा जारी हिदायतों का भी पूर्ण रुप से पालन करे। हमारी छोटी से गलती सभी को परेशानी में डाल सकती है। यह बात विश्वविख्यात फेस रीडर लक्की स्वामी ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कही। लक्की स्वामी ने कहा कि कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है, जिस कारण सरकार को करफ्यू बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा है। परन्तु सरकार ने जनता की परेशानियों को समझते हुए सुबह के समय में करफ्यू में ढील देने की घोषणा की है।

Advertisements

यह घोषणा हमारे लिए तभी लाभप्रद साबित होगी जब हम दुकान खोलने व बाजार जाने के दौरान हिदायतों का भी ध्यान रखेंगे, जैसा कि मास्क पहनना, ग्लवज़ पहनना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना। अगर किसी दुकान पर 3 या 4 लोग पहले से ही खड़े हैं तो खुद ही दूर खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करें व उतावलापन बिलकुल न दिखाएं। ऐसा करके ही करफ्यू में दी गई ढील का सभी लाभ ले पाएंगे। अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो पहले की तरह प्रशासन को ढील वापिस लेने को मजबूर होना पड़ेगा। लक्की स्वामी ने कहा कि सरकार की हिदायतों पर जिलाधीश अपनीत कौर एवं एसएसपी गौरव गर्ग की अगुवाई में हमारा होशियारपुर कोरोना से काफी हद तक बचा हुआ है और हम सभी को उनका साथ देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here