वर्धमान यार्न एंड थ्रेड लिमिटेड ने जेएसएस आशा किरन स्कूल को भेंट किया 5 लाख का चैक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जे.एस.एस. आशा किरन स्पैशल स्कूल जहान खेलां, ऊना रोड होशियारपुर का वर्धमान यार्न एंड थ्रेड लिमिटेड  ग्रुप के डायरैक्टर इन्द्रमोहनजीत सिंह सिद्धू, चीफ जनरल मैनेजर तरूण चावला ने दौरा किया। इस दौरान परमजीत सिंह सचदेवा ने स्कूल की गतिविधियों की जानकारी दी। आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान तरनजीत सिंह सी.ए ने चीफ जनरल मैनेजर तरून चावला को चल रहे विभिन्न प्रोजैक्टस की जानकारी दी। 

उन्होंनें बताया कि हमारे स्कूल में मानसिक विकलांग ऑटिजम, मल्टीपल डिसाबलिटी, सैरेबल पालसी इत्यादि विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसमें स्पैशल बच्चों की सैल्फ हैल्प स्किलस, फिजि़ओथैरेपी, स्पीच थैरेपी, साईक्लोजीकल असैस्मैंट, इण्डोर-आऊट डोर गेम्ज़ वोकेशनल ट्रेनिंग इत्यादि दी जाती है। इन स्पैशल बच्चों को आत्मनिर्भर बनाया जाता है और इनकी प्लेसमैंट की जाती है। उन्होंने जे.एस.एस. आशा किरन टे्रनिंग इंस्टीटट्यूट का भी दौरा किया। कोर्डिनेटर बरिन्दर कुमार ने डिप्लोमा इन स्पैशल ऐजुकेशन की जानकारी देते हुये बताया कि यह आरसीआई से मान्यता प्राप्त है और ई.टी.टी के बराबर योग्यता है। उन्होंने कहा कि 60 विद्यार्थी इस समय स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और इसकी 100 प्रतिशत प्लेसमैंट है।

Advertisements

इसके सभी विद्यार्थी विभिन्न एन.जी.ओज़, सरकारी और स्पैशल स्कूल में अच्छे पदों पर कार्यरत हैं। तरूण चावला स्कूल की गतिविधियों से प्रभावित हुए और आशादीप वैल्फेयर सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे इस स्कूल की सराहना की। तरूण चावला ने कहा कि स्पैशल बच्चों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा है। इस अवसर पर वर्धमान यार्न एण्ड थरैड लिमटिड की तरफ से 5,00,000/- रूपए (पांच लाख) का चैक आशादीप वैल्फेयर सोसाइटी को भेंट किया। इस अवसर पर मलकीत सिंह महेरू, सरदार हरबंस सिंह, हरीश ठाकुर, मलकीत सिंह सौंद, ए.एस.अरनेजा, मस्तान सिंह गरेवाल, राम आसरा, हरमेश तलवाड़, बरिन्द्र कुमार, प्रिंसीपल शैली शर्मा, स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित थे। आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के सदस्यों ने वर्धमान यार्न एण्ड थरैड लिमटिड के डायरैक्टर इन्द्रमोहनजीत सिंह सिद्धू व तरूण चावला का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here