मोदी जी के आह्वान को माने, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें: भाटिया, परमार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना वायरस के देश वासियों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अन्य देशों के मुकाबले कड़े प्रबंध एवं एहतियात बरत कर देश वासियों को इसके प्रकोप से बचाया जा रहा है, जिसे अन्य देश प्रेरणादायक कदम मान रहे हैं। इसी प्रकार उन्होंने जो आह्वान किया है कि खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें का हम सभी को अनुसरन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसका अर्थ यह है कि हमें कोरोना से बचाव हेतु सभी प्रकार की हिदायतों और परहेज का पालन करना चाहिए। यह विचार जिला भाजपा उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया बिट्टू एवं महामंत्री विनोद परमार ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री समस्त देशों के नेताओं से प्रभावशाली नेता हैं, क्योंकि उनके द्वारा कही एक-एक बात को पूरा देश बहुत ही गंभीरता से सुनता और समझता है तथा उसका अनुसरन भी करता है।

Advertisements

इसी के चलते हमारा देश कोरोना वायरस के प्रकोप से बच पाया है तथा जो केस सामने आ भी रहे हैं उन्हें ठीक करने में हमारा तंत्र पूरी तरह से प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की छोटी की गलती से पंजाब में भी स्थिति चिंताजनक बनती जा रही है, जिसके लिए सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिए हम सभी का एकजुट होकर प्रयास करने जरुरी हैं तथा इसके लिए सबसे जरुरी काम यह है कि हम करफ्यू एवं लॉक डाउन का पालन करें व बहुत ही जरुरी हो तो ही घर से निकलें। अगर हम जीवित रहेंगे तो ही हम आने वाले समय को भोग सकेंगे। अन्यथा कोरोना की भेंट चढऩे में देरी नहीं लगेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस समय अपने धैर्य और अनुशासन का परिचय दें ताकि कोरोना को हराकर सामान्य जिंदगी शुरु हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here