रोटरी सैंट्रल ने लगाया आयुर्वेदिक मैडीकल कैंप: 4 हजार से अधिक यात्रियों को प्रदान की स्वास्थ्य सेवाएं

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी क्लब होशियारपुर सैंट्रल की तरफ से माता चिंतपूर्णी के मेले के उपलक्ष्य में होशियारपुर-चिंतपूर्णी मार्ग पर हिमाचल सीमा के समीप आयुर्वेदिक मैडीकल कैंप लगाया गया। करीब एक सप्ताह तक चले इस कैंप में 4 हजार से अधिक यात्रियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया।

Advertisements

इस मौके पर क्लब के प्रधान दविंदर कुमार शर्मा (विशाल) ने कैंप का शुभारंभ किया और श्रावण माह की सभी को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आयुर्वेद प्रणाली हमारे देश की सबसे प्राचीन एवं उत्त्म प्रणाली है। इसके माध्यम से बीमारी जड़ से खत्म ही नहीं होती बल्कि इसका शरीर पर कोई साइड इफैक्ट भी नहीं होता। इसलिए विश्व भर में यह प्रणाली पुन: लोकप्रिय होने लगी है। उन्होंने सप्ताह भर चले कैंप में सेवा करने वाले समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डा. पवन कालिया, क्लब सचिव हरभगत सिंह तुली, भूपिंदर कुमार, पवन कुमार आशू ऊंमट, हरदीप, राजा कुमार सैनी, हर्षविंदर सिंह, मोहित गुलाटी, जसपाल सिंह, विजय कुमार, राकेश शर्मा, विजय कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here