एक और पाजीटिव केस आया सामने, 81 हुई एक्टिव केसों की संख्या

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह ने बताया कि आज एक और कोरोना पाजीटिव केस सामने आया है, जिससे एक्टिव केसों की गिनती 81 हो गई है। उन्होंने बताया कि गांव टोटे(मुकेरियां) का एक मरीज जो पिछले दिनों दिल्ली से वापिस आया था व इस व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले ही एकांतवास कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि आज इस व्यक्ति के सैंपल की रिपोर्ट पाजीटिव है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक 1341 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 1148 नैगेटिव आए हैं 82 सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि 19 सैंपल इनवैलिड पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कोरोना पाजीटिव 4 मरीजों की मौत हो चुकी हैव 6 मरीज पूरी तरह तंदुरुस्त होकर घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले का एक व्यक्ति, जिसका सैंपल दिल्ली में पाजीटिव आया था व मार्च माह से वहीं दाखिल थी, वह भी अब पूरी तरह ठीक हो गया है व उसको अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उन्होंने कहा कि अब तक जिले से संबंधित 92 केस पाजीटिव पाए गए हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि हरदोखानपुर, हरखोवाल व कमालपुर क्षेत्र में पाजीटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों के जो सैपल लिए गए थे, वे नैगेटिव पाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here