कैबिनेट मंत्री जिंपा ने स्कूल शिक्षा विभाग के दाखिला अभियान की मोबाइल जागरुकता वैन को किया रवाना

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने जिला शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश में दाखिला अभियान को तेज करने के लिए जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स होशयारपुर से मोबाइल जागरुकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल, होशियारपुर कोआप्रेटिव बैंक के चेयरमैन विक्रम शर्मा, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी व डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी भी मौजूद थे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूल में प्री प्राइमरी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को दाखिले के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पंजाब के सभी जिलों में मोबाइल वैन चलाई जा रही है ताकि सरकारी स्कूलों के प्रबंधों से लेकर खासियत के प्रति लोगों को जागरुक किया जा सके। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी के अंतर्गत जिले से भी मोबाइल वैन को रवाना किया गया है। उन्होंने अभिभावकों को सरकारी स्कूलों में आए बेहतर सुधारों के प्रति जागरुक किया और कहा कि वे अपने ही नहीं बल्कि जानकारों के बच्चों को भी सरकारी स्कूलों में दाखिल करवा कर उन्हें शिक्षा का बेहतर अवसर दिलाएं। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों की बेहतरी को लेकर कई तरह की नई योजनाओं भी ला रही है ताकि शिक्षा के स्तर को बेहतर से भी बेहतर बनाया जा सके। इसके साथ-साथ स्कूलों की सुविधाओं को भी बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं।

Advertisements

डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि जिले के कई इलाकों में शिक्षा विभाग की तरफ से मोबाइल वैन के जरिए दाखिला अभियान के प्रचार व प्रसार के साथ लोगों में जागरुकता लाई जा रही है। यही कारण है कि लोगों का सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों के दाखिले को लेकर रुझान बढ़ा है। उन्होंने बताया कि यह मोबाइल वैन प्रत्येक ब्लाकों में जाकर भी अभिभावकों, गांवों की पंचायतों आदि को जागरुक कर रही है। इसी कड़ी के अंतर्गत मोबाइल वैन जिले के सभी ब्लाकों में जाकर अभिभावकों को जागरुकता भरा संदेश भी देगी। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी (से) गुरिंदरजीत कौर, उप जिला शिक्षा अधिकारी(ए) सुखविंदर सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी(से) धीरज वशिष्ठ. प्रिंसिपल तरलोचन सिंह, प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर, प्रिंंसिपल राजन अरोड़ा, जिला स्मार्ट स्कूल कोआर्डिनेटर सतीश कुमार, दीपक वशिष्ठ, नीरज धीमान, रजनीश कुमार गुलियानी, लेक्चरर कृष्ण गोपाल, अर्जुन शर्मा, संगीता वासुदेव, धर्मेंद्र कुमार, जगमोहन सिंह, वरुण जैन, अंकुर शर्मा, ओंकार सूस, श्रुति लाल, चरणजीत, राजकुमार, सभी प्राइमरी शिक्षा अधिकारी, अध्यापक व विद्यार्थी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here