केन्द्रीय मंत्री सोमप्रकाश के प्रयासों से आदमपुर से जयपुर तक सीधी फ्लाइट शुरू

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। केंद्र सरकार द्वारा लोकडाउन के बाद अब घरेलू हवाई यात्रा शुरू करने का फैसला लिया है। इस कड़ी में केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश के प्रयासों से आदमपुर से जयपुर के लिए पहली बार सीधी फ्लाइट शुरू की जा रही है। जिला भाजपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, पूर्व मेयर शिव सूद, जिलाध्यक्ष  विजय पठानिया, महामंत्री विनोद परमार, निपुण शर्मा, सुरेश भाटिया, सतीश बावा आदि ने केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश द्वारा किए गए प्रयास को सफल होने पर धन्यवाद किया है।

Advertisements

25 मई से शुरू होगी फ्लाइट, राजस्थान में व्यापार के अवसर खुलेंगे

श्री सूद ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 25मई से घरेलू हवाई यात्रा शुरू करने का फैसला स्वागतयोग्य है।आदमपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट के बाद अब आदमपुर से सीधी फ्लाइट जयपुर शुरू की जा रही है।इस फ्लाइट के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री श्री सोमप्रकाश जी के प्रयासों से यह संभव हो सका है। श्री सूद ने कहा कि अब पंजाब के व्यपारियों के लिए राजस्थान में व्यापार करने के नए अवसर खुलेंगे।मोदी सरकार ने हवाई यात्रा के किरायों पर लगाम लगाने के लिए भी हवाई किराये की न्यूनतम एवं अधिकतम सीमा निर्धारित की है,जोकि सराहनीय फैसला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here