स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव नंगली में लिए 59 लोगों के सैंपल

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। गांव नंगली जलालपुर में कोरोना की रोकथाम के लिए सेहत विभाग की अलग-अलग टीमों की ओर से गांव में 59 लोगों के सैंपल लिए गए। टांडा के गांव नंगली (जलालपुर) में कोरोना वायरस के साथ मृत लखविंदर सिंह के सम्पर्क में आए 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद इस चेन को तोडऩे में लगी सेहत विभाग की टीम ने आज फिर बड़े स्तर पर गांव निवासियों के टैस्ट लिए हैं।

Advertisements

आज एसएमओ टांडा डाक्टर के आर बाली के नेतृत्व वाली सरकारी हस्पताल टांडा की टीम नोडल अफ़सर डा. हरप्रीत सिंह, डा. करन विर्क, डा.रवी कुमार, शविंदर सिंह, रविंदर सिंह, बलजीत सिंह तथा गुरजीत सिंह इत्यादि और सरकारी हस्पताल दसूहा की टीम के साथ सुरक्षित तरीके के साथ वायरस की रोकथाम के लिए गांव म ही लोगों के सैम्पल लिए। इस बात की पुष्टी करते एस एम ओ टांडा डाक्टर के आर बाली ने बताया कि अभी भी गांव निवासियों की रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने बताया कि जिन गांव निवासियों के सैम्पल लिए गए हैं उन को फिलहाल घर में ही एकांतवास में रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here