जिले में और 6 पाजीटिव मरीज आए सामने, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 27

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह ने बताया कि आज जिले में पाजीटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले 107 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमें 6 नए पाजीटिव केस सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि अब जिले में पाजीटिव मरीजों की संख्या 121 हो गई है जिनमें 27 केस एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि आज आए 6 पाजीटिव केसों में से चार मरीज स्वास्थ्य ब्लाक टांडा के गांव नंगली जलालपुर से संबंधित है जबकि 1 केस ब्लाक मंड मंडेर के गांव सज्जनां व 1 केस ब्लाक भूंगा के गांव रमदासपुर से संबंधित है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 2368 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 2005 सैंपल नैगेटिव आए हैं व 213 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि अभी तक 29 सैंपल इनवैलिड पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 89 मरीज ठीक हो चुके हैं 5 की मौत हो चुकी है। सिविल सर्जन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों के मुताबिक घर से जरुरी काम के लिए बाहर निकलने वाले हर व्यक्ति के लिए मुंह पर मास्क नहीं लगाएगा या सार्वजनिक स्थानों पर थूकता है तो उसे 500 रुपए जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बस, कार व दोपहिया वाहन पर बाहर निकलते समय सामाजिक दूरी का पालन न करने वाले पर भी जुर्माना होगा। उन्होंने कहा कि घर में एकांतवास का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को दो हजार रुपए का जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए सरकार की हिदायतों का पालन करना यकीनी बनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here