बादल सरकार हर फ्रंट पर फेल:पम्मा

pamma ji

होशियारपुर, 12 सितंबर: प्रदेश की अकाली-भाजपा गठजोड़ वाली बादल सरकार हर फ्रंट पर फेल साबित हुई है और जनता को लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ रही। गांवों का शहरों जैसा विकास करवाने के दावे करने वाली बादल सरकार ने शहरों की स्थिति गांवों से भी बदतर बना दी है। टैक्सों का बढ़ता बोझा जनता के लिए समस्याएं पैदा कर रहा है और ऊपर से महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। उक्त बात जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव परमजीत सिंह पम्मा ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कही। पम्मा ने कहा कि हाल ही में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा की अगुवाई में हुई कैप्टन अमरिंदर सिंह की रैली में उमड़ा जन सैलाब इस बात की तरफ इशारा करता है कि जनता अकाली-भाजपा की धक्केशाही से कितना तंग आ चुकी है। पम्मा ने कहा कि अकाली सरकार टैक्स लगाने का कोई मौका नहीं चूक रही और जनता से किए वायदों से भी मुकर रही है। जिसके चलते आज प्रदेश की आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है। नौकरीपेशा और व्यापारी वर्ग पूरी तरह से दुखी है और लोग अपने कारोबार समेट कर अन्य राज्यों का रूख करने को मजबूर हो रहे हैं जो प्रदेश के लिए बेहद घातक है। इसलिए अब जनता अकाली-भाजपा को सबक सिखाने के लिए अंदरखाते विधानसभा चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रही है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here