टांडा नगर कौंसिल का 6 करोड़ 60 लाख का बजट पास

रिपोर्ट: पंडित जी।
होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। नगर कौंसिल उड़मुड़ टांडा द्वारा वर्ष 2017 – 18 के लिए 6 करोड़ 59 लाख 50 हजार रुपये का बजट पास किया गया। नगर कौंसिल प्रधान हरिकृष्ण सैनी और ई.ओ. राम प्रकाश की अगुवाई में हुई इस बैठक में विधायक संगत सिंह गिलजियां की उपस्थिति में पार्षदों ने बजट पास किया।

Advertisements

प्रधान हरिकृष्ण सैनी और ई.ओ. रामप्रकाश ने बताया के बजट में वर्ष 2017-18 में होने वाली आमदन में वैट से चार करोड़ 35 लाख की आमदन होगी, प्रॉपर्टी टैक्स से 40 लाख, वाटर सप्लाई और सीवरेज से 15 लाख, रैंट और तय बाज़ारी और बस अड्डा फीस से 10-10 लाख, एक्साइज ड्यूटी से 90 लाख, बिल्डिंग एप्लिकेशन फीस से 25 लाख, बिजली चुंगी कर से 22 लाख, विज्ञापन टैक्स से एक लाख, लाइसैंस फीस से 10 लाख की आमदन होने का अनुमान है। उन्होंने बताया के विकास कार्यों में 28 लाख की लागत से गालियां-नालियां बनेंगी, स्लम एरिया के सुधार लिए पाँच लाख, गलियों नालियों की मुरम्मत लिए 40 लाख, अन्य जनरल विकास कार्यों लिए 30 लाख 58 हज़ार रुपये रखे गए हंै। इसी तरह स्टाफ के लिए तीन करोड़ 20 लाख है, स्टेशनरी, मिसलेनियस खर्चो, बिजली बिल्लों इत्यादि के लिए 13 लाख रुपये रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल कौंसिल का बजट 6 करोड़ 50 लाख का था। इस मौके एम.एल.ए. संगत सिंह गिलजियां ने समूह पार्षदों को एकजुट होकर नगर के विकास में जुट जाने की प्रेरणा देते कहा कि सरकार से ग्रांट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। नगर को मॉडल नगर बनाना उनका लक्ष्य है। उन्होंने पार्षदों को लोगों के लिए दिनरात काम करने का आह्वान किया। इस मौके जगजीवन जग्गी, मनजीत कौर, राधा रानी, नरिंदर कौर, बलबीर कौर, गुरसेवक मार्शल, राजेश लाडी, दविंदर बिल्लू सैनी, राकेश बिट्टू, लखविंदर सिंह मुल्तानी, एम.ई. हरजिंदर सिंह सेठी, सुधीर कुमार, कमल चोपड़ा, रशपाल राणा इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here