जल सप्लाई व सेनिटेशन वर्कर यूनियन ने एनलिस्टमैंट कर्मियों को पक्का करने की उठाई मांग

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। ठेका आधारित कर्मचारियों को रेगुलर करने की मांग को लेकर जल सप्लाई व सेनिटेशन वर्कर यूनियन पंजाब की होशियारपुर इकाई की एक मीटिंग स्थानीय शिमला पहाड़ी पार्क टांडा में हुई। जिला प्रधान सुखविंदर सिंह खरल की अगुवाई में हुई इस मीटिंग में विभाग के दफ्तरी व फील्ड स्टाफ में एलिस्टमेंट पॉलिसी के अंतर्गत ठेके पर काम कर रहे लगभग 4000 कर्मियों को पक्का करने की मांग उठाई गई। वक्ताओं ने बताया कि विभाग की ओर से जारी एनलिस्टमेंट पॉलिसी के अंतर्गत इन कर्मियों को अलग-अलग फ़र्मो, कंपनियों व ठेकेदारों के जरिए आउट सोर्स ढंग से भर्ती किया गया है और यह कर्मचारी 10 से 15 साल पहले से विभाग में काम कर रहे हैं। विभाग इन कर्मियों को विभागीय कर्मचारी की परिभाषा के अंतर्गत मानने को तैयार हुआ है लेकिन इनकी ओर से किए गए लंबे संघर्ष के बावजूद भी इन्हें रेगुलर नहीं किया जा रहा है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि विभागीय तौर पर इन कर्मचारियों का शारीरिक व मानसिक शोषण किया जा रहा है, जिससे यह कर्मी मानसिक परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इन कर्मियों को रेगुलर करने से बचने के लिए जल सप्लाई स्कीमों के अंतर्गत स्थानीय सरकारों व पंचायतों को दे कर रही है जिससे इन कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार लटक रही है। उन्होंने कहा अगर सरकार इन कर्मचारियों के साथ धक्का करती है तो वह परिवार सहित सडक़ों पर उतरकर संघर्ष करने को मजबूर होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस अवसर पर दर्शवीर सिंह जिला जॉइंट जनरल सचिव, मनप्रीत सिंह सीनियर मीत प्रधान, प्रदीप सिंह मीत प्रधान, महेंद्र सिंह खजांची, बलजिंदर सिंह प्रेस सचिव, संदीप कुमार, जगदीश सिंह, जगीर सिंह, जोगिंदर सिंह, संदीप सिंह, गुरबख्श राय, विनोद कुमार, रणदीप सिंह धनोआ, रणजोध सिंह, रणजीत सिंह आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here