पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने विभिन्न गांवों में फूंके केंद्र व राज्य सरकार के पुतले

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी की ओर से अपनी मांगो को ले कर अलग-अलग गांवों में केंद्र तथा राज्य सरकार के खि़लाफ़ रोस प्रदर्शन करते हुए पुतले फूंके गए। राज्य प्रधान सतनाम सिंह पन्नू तथा राज्य इकाई के आगू सविंदर सिंह चुताला के दिशा निर्देशों अधीन गांव टाहली तथा फत्ताकुला में संदघर्ष कमेटी सदस्यों ने रोसपूर्ण नारेबाजी की तथा राज्य व केंद्र सरकार के पुतले भी फूंके। इस दौरान जथेबंदी के आगू कुलदीप सिंह बेगोवाल, सरवन सिंह टाहली ने कहा कि कोरोना वायरस की आड़ में राज्य तथा केंद्र सरकारें खेती तथा बिजली सेक्टर का निजीकरण करने जा रही हैं।

Advertisements

जिस कारण किसान मज़दूर तथा दुकानदारों का काम ख़त्म हो जायेगा तथा बिजली भी बहुत महंगी हो जाएगी तथा उनको डर है कि गरीब मज़दूर को मिलने वाली दो सौ यूनिट की सब्सिडी ख़त्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि देश में लगभग 15 लाख बिजली कर्मीयों के रोजग़ार पर तलवार लटक जाएगी। इस दौरान उन्होंने सरकारों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस मुश्किल भरे दौर में सरकार किसान तथा मज़दूरों की रक्षा करे ना कि उन्हें तंग परेशान करे।

इस दौरान बंजर तोड़ आबादकार किसानो के हक़ में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार आबादकार किसानो को उजाड़े नहीं। इस दौरान कश्मीर सिंह गिल, गुरजीत सिंह वल्टोहा, काला सिंह, दीदार सिंह, जसविंदर सिंह, डा. सविंदर सिंह, रशपाल सिंह, सुखदेव सिंह बिल्ला, किशन सिंह, सरूप सिंह, सोहन लाल, कालू, दिलराज सिंह, रानी व बिल्ला इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here