जहानखेलां में आशादीप वैल्फेयर सोसायटी व फिट साईको लाईफ नेेे लगाया रक्तदान कैंप

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जे.एस.एस. आशा किरण स्पैशल स्कूल जहान खेलां में आशादीप वैल्फेयर सोसायटी तथा फिट साईको लाईफ (साईकलिस्ट ग्रुप) के सहयोग से खूनदान कैंप लगाया गया। इस अवसर पर मुख्य मेहमान इन्द्रमोहन जीत सिंह सिद्धू, डायरैक्टर वर्धमान ग्रुप थे। मुख्य मेहमान इन्द्रमोहन जीत सिंह सिद्धू ने स्कूल में एक पौधा लगाया। स्पैशल बच्चों ने पुष्पगुच्छ भेंट करके मुख्य मेहमान का स्वगागत किया। मुख्य मेहमान इन्द्रमोहन जीत सिंह सिद्धू ने खूनदान कैम्प का उद्धधाटन किया। आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के पूर्व प्रधान तथा प्रोजैक्ट चेयरमैन परमजीत सचदेवा ने मुख्य मेहमान का स्वागत किया तथा फिट साईको लाईफ ग्रुप द्वारा लगाए जा रहे खूनदान कैंप की जानकारी दी। सभी दानी सज्जनों तथा मैडीकल टीम का स्वागत किया। परमजीत सचदेवा ने स्कूल की गतिविधियों की जानकारी दी। स्पैशल बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया। फिट साईको लाईफ (साईकलिस्ट ग्रुप) के सदस्य केवश ने खूनदान का महत्व बताया। बलराज सिंह चौहान ने खूनदान कैम्प की जानकारी दी तथा आशा दीप वैल्फेयर सोसायटी का धन्यवाद किया।

Advertisements

इस अवसर पर मुख्य मेहमान इन्द्रमोहन जीत सिंह सिद्धू ने सभी दानी सज्जनों का धन्यवाद किया। आशा दीप वैल्फेयर सोसायटी द्वारा चलाये जा रहे जे.एस.एस. आशा किरण स्पैशल स्कूल के कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर रश्मि बेरी को सम्मानित किया गया। इंडियन मैडीकल एैसोसिएशन (आई.एम.ए.) होशियारपुर की टीम डॉ. कृष्ण लाल, डॉ. राम सूद, सुमन संधू को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फिट साईको क्लब के सदस्य उत्तम सिंह साबी, मुनीर नाजऱ, जगमीत बॅबर, अमरिन्द्र सैनी, मनी सिंह तथा अन्य सदस्यों ने मुख्य मेहमान को सम्मानित किया।

इस अवसर पर आशा दीप वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान तरनजीत सिंह (सी.ए.) ने मुख्य मेहमान इन्द्रमोहन जीत सिंह सिद्धू, सभी दानी सज्जनों, फिट साईको लाईफ क्लब के सदस्यों तथा आई.एम.ए. होशियारपुर की टीम का धन्यवाद किया। इस अवसर पर आशा दीप वैल्फेयर सोसायटी के पूर्व प्रधान स. मलकीत सिंह महेड़ु, एडवोकेट हरीश चन्द्र एैरी, राम आसरा, हरवीर सिंह, हरीश ठाकुर, करमजीत सिंह, प्रिंसीपल शैली शर्मा, कोआर्डीनेटर वरिंद्र कुमार, स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित थे। मुख्य मेहमान को स्कूल के बच्चों द्वारा बनाई गई पैंटिंग यादगारी चिन्ह के तौर पर भेंट की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here