…और डस्टबीन पुकार उठा, मुझे साफ नहीं रहना

-स्वच्छ भारत पर बनाई टैली फिल्म, बृज शर्मा को भारत सरकार से मिला सम्मान-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के प्रसिद्ध कलाकार एवं डायरैक्टर बृज शर्मा को ‘स्वच्छ भारत’ मुहिम के तहत एक टैली फिल्म बनाने के लिए भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ इनफारमेशन एवं ब्राडकास्टिंग एवं नैशनल फिल्म डेवेल्पमैंट कारपोरेशन लिमिटेड की तरफ से अवार्ड ऑफ एक्सिलैंस प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए बृज शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा ‘स्वच्छ भारत’ का नारा दिए जाने के उपरांत उनके मन में इस मुहिम से जुडऩे का ख्याल आया और उन्होंने अपने प्रोफैशन के अनुसार इस मुहिम में अपना बनता योगदान डालने का फैसला लिया। इस पर उन्होंने एक टैली फिल्म ‘कह रहा है’ के माध्यम से जनता को जागरुक करने का प्रयास किया। श्री शर्मा ने बताया कि टैली फिल्म में यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि आखिर स्वच्छ भारत है कहां।

Advertisements

टैली फिल्म के एक दृश्य का उन्होंने वर्णन करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत खोजते हुए जब वह एक पार्क में पहुंचते हैं तो वहां पर कचरा बाहर बिखरा पड़ा होता है और डस्टबीन साफ होता है, तो वहां पर डस्टबीन बोल उठता है कि मुझे साफ नहीं रहना बल्कि मेरे आसपास को साफ रखो, पर्यावरण को साफ रखो, मुझे जितना गंदा कर सकते हो करो, मैं कूड़ा दान हूं और कचरा मेरे में फेंको। जिन नदियों, नालों और जंगलों को साफ-सुथरा होना चाहिए वे आज सबसे गंदे स्थान बनते जा रहे हैं, जिनकी तरफ ध्यान देने की जरुरत है, थीम को लेकर बनाई गई फिल्म को भारत सरकार को भेजा गया था। जिस पर उन्हें सरकार द्वारा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया है। श्री शर्मा को यह पुरस्कार मिलने पर उनके चाहनें वालों और स्वच्छ भारत मुहिम से जुड़े लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है और उन्होंने इसके लिए भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here